Quiz Time: भारत की सबसे ज्यादा लंबी दूरी तय करने वाली पैसेंजर ट्रेन कौन सी है?
आइए हम आपको बताते हैं भारत की सबसे ज्यादा लंबी दूरी तय करने वाली पैसेंजर ट्रेन कौन सी है.
दरअसल, 'विवेक एक्सप्रेस' (Vivek Express) भारत की ऐसी ट्रेन है सबसे लंबी दूरी तय करती है.
जानकारी के मुताबिक ये पैसेंजर ट्रेन असम के 'डिब्रूगढ़' से तमिलनाडु के 'कन्याकुमारी' तक जाती है.
बता दें कि ये ट्रेन 'डिब्रूगढ़' से 'कन्याकुमारी' तक का 4,150 किमी का सफर 82 घंटे में तय करती है.
डिब्रूगढ़ से चलने वाली यह ट्रेन उत्तर-पूर्वी भारत को दक्षिण भारत में तमिलनाडु के कन्याकुमारी को जोड़ती है.
दरअसल, यात्रा के दौरान ये पैसेंजर ट्रेन 9 राज्यों से होकर गुजरती है. साथ ही कुल 59 स्टेशनों पर ठहरती है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.