दो साल बाद जिंदगी की जंग हार गईं YouTube की पूर्व CEO, 56 साल की उम्र में कैंसर से निधन
यूट्यूब की पूर्व CEO सुसान वोज्स्की का 56 साल की उम्र में निधन हो गया.
आपको बता दें कि वोजस्की बीते 2 साल से लंग कैंसर से जंग लड़ रहीं थीं.
उनके निधन की खबर की पुष्टि वोजस्की के पति डेनिस ट्रॉपर ने एक फेसबुक पोस्ट के जिए की है.
खास बात ये है कि सुसान Google के संस्थापक सदस्यों में से एक थीं.
साल 1998 में उन्होंने Google को शुरू करने के लिए अपने मां-पिता के गैराज की जगह सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को किराए पर दी थी.
डेनिस ट्रॉपर ने शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, "26 साल की मेरी प्यारी पत्नी और हमारे पांच बच्चों की मां दो साल तक नॉन-स्माल सेल लंग कैंसर से पीड़ित रहने के बाद आज हमें छोड़कर चली गईं.
सुसान न केवल मेरी सबसे अच्छी दोस्त और जीवन साथी थी, बल्कि एक प्यारी मां और कई लोगों के लिए एक प्यारी दोस्त थी.
हमारे परिवार और दुनिया पर उसका प्रभाव अतुलनीय था. हम दुखी हैं. हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं"