रविवार को भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना घर में आती है दरिद्रता
हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. इस दिन लोग सूर्य देव की उपासना करते हैं. मान्यता है कि जिन लोगों की कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं, उन्हें सुख-सपंत्ति और यश की प्राप्ति होती है.
वहीं, उनकी नाराजगी के कारण लोगों के घर में दरिद्रता का वास होता है.
शास्त्रों में रविवार को लेकर कुछ खास नियम बताए गए हैं, जिनका पालन न करने से व्यक्ति को समस्या का सामना करना पड़ता है.
शास्त्रों के अनुसार, रविवार के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. ये बहुत अशुभ माना जाता है. इस दिन नमक खाने से सेहत पर बुरा असर पड़ा है और व्यक्ति के कार्यों में बाधाएं आती हैं.
रविवार के दिन भूलकर भी मांस-मदिरा और तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में शनि और सूर्य की स्थिति बिगड़ती है.
रविवार के दिन पीपल की पूजा नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है.
रविवार के दिन भूलकर भी काले, नीले, कत्थई रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए. ऐसा करने से मान-सम्मान की हानि होती है.
रविवार के दिन भूलकर भी व्यक्ति को बाल नहीं कटवाना चाहिए. इससे कुंडली में सूर्य कमजोर होते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)