Horoscope: रविवार को सूर्य की चरह चमकेगी इन 6 राशि के जातकों की किस्मत, जानिए राशिफल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 11 August 2024: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मदद से ज्योतिष ग्रह-नक्षत्र की चाल को देखते हैं और हमारे राशियों के आधार पर हमारे दैनिक राशिफल के बारे में बताते हैं. राशिफल की मदद से हमें दिन यापन करने में सुगमता आती है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का वर्णन है.

11 अगस्त, दिन रविवार को श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. रविवार को सूर्य देव की पूजा विशेष रूप से की जाती है. आज का दिन आप सभी के लिए कैसा रहने वाला है, किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

मेष राशि- कार्यक्षेत्र में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. भूमि-भवन संबंधी कार्य संपन्न होगा. परिवार में कलह की स्थिति हो सकती है. सेहत को लेकर सावधानी बरतें.

वृषभ राशि- नौकरी में सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. मनोबल और उत्साह बढ़ेगा. विदेश जाने की इच्छा पूर्ण होगी. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. प्रेम संबंध में कुछ गलतफहमियां बढ़ सकती हैं.

मिथुन राशि- आज का दिन उतार-चढ़ाव युक्त रहेगा. बनते बनते काम बिगड़ सकते हैं. परिवारजनों से मदभेद हो सकता है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. व्यापारी वर्ग अपनी योजनाओं को उजागर करने से बचें. राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा.

ये भी पढ़ें- 11 August 2024 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

कर्क राशि- कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. आज व्यापार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है. किसी के बहकावे में आने से बचें. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटक सकता है. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें.

सिंह राशि- नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. व्यापारिक यात्रा सफल होगी. राजनीति में विरोधियों से सावधन रहें. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. तला-भुना खाने से बचें. वाहन सुख की प्राप्ति होगी. मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं.

कन्या राशि- आज महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष बढ़ सकता है. परिवार में किसी को कटु वचन कहने से बचें. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों से मतभेद हो सकता है. विरोधी आपके मनोबल को कमजोर करने की कोशिश कर सकते हैं. लंबी यात्रा के योग हैं.

तुला राशि- नौकरी में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. कोई नया काम शुरू करने के लिए दिन शुभ है. व्यापार में आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा. परिवार संग धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा में अनजान लोगों से खाने पीने की वस्तु न लें.

वृश्चिक राशि- आज किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. समाज में प्रतिष्ठित व्यक्ति के साथ संपर्क बढ़ेगा. आजीविका के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. किसी मनचाही इच्छा की पूर्ति होगी. कार्यक्षेत्र में समझदारी पूर्वक अपना काम करें. जीवनसाथी संग यादगार पल बिताएंगे.

धनु राशि- पहले से सोचे समझे कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरी में उन्नति के साथ लाभ मिलेगा. भूमि-भवन खरीदने के योग हैं. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापार में भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. संतान के भविष्य की चिंता रहेगी.

मकर राशि- घर परिवार में सुख सुविधा बढ़ेगी. पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद खत्म होगा. नाना पक्ष से कुछ उपहार मिल सकता है. सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. करियर को लेकर चिंतित रहेंगे. युवा जातक प्रेम संबंध में सावधानी बरतें.

कुंभ राशि- कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है. अविवाहितों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

मीन राशि- नौकरी में स्थानांतरण होने की संभावना है. अपने वाणी पर संयम रखें. रोजगार के लिए भटकना पड़ सकता है. आय में वृद्धि होगी. लव पार्टनर संग यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This