Instagram ban in Turkey: तुर्किये सरकार ने अपने फैसले को पलटा है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लगाए प्रतिबंध को हटा दिया है. 02 अगस्त को तुर्किये सरकार ने इंस्टाग्राम पर बैन लगा दिया था. कहा जा रहा था कि कुछ सुरक्षा के कारणों की वजह से यह प्रतिबंध लगाया गया था. हालांकि अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि आखिर देश में इंस्टाग्राम को बैन क्यों किया गया था. बहरहाल अब तुर्की में इंस्टाग्राम पर लगे बैन को हटा लिया गया है.
बुनियादी ढांचा मंत्री ने दी जानकारी
तुर्किये के परिवहन और बुनियादी ढांचा मंत्री अब्दुलरादिर उरालोग्लू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि इंस्टाग्राम के अधिकारियों के साथ बातचीत में हमें आश्वासन दिया गया कि हमारा अनुरोध स्वीकार किया जाएगा, खासतौर पर आपराधिक गतिविधियों से संबंधित अनुरोध को स्वीकार किया जाएगा. हमसे वादा किया गया कि हम उपयोगकर्ताओं को सेंसर करने के उपायों पर मिलकर काम करेंगे.
इसी के साथ तुर्किए के परिवहन मंत्री ने कहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि इंस्टाग्राम तुर्किये के कानून का अनुपालन सुनिश्चित करेगा और जिन मामलों में कानून का उल्लंघन किया गया है, उनमें त्वरित एवं प्रभावी हस्तक्षेप करेगा.
इन अकाउंट्स पर लगेगा बैन
तुर्किये के परिवहन और बुनियादी ढांचा मंत्री अब्दुलरादिर उरालोग्लू ने बताया कि आतंकवादी संगठनों से जुड़े सभी अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और पीकेके, पीवाईडी तथा एफईटीओ सहित ऐसे सभी संगठनों के एजेंडे को बढ़ावा देने वाली प्रत्येक सामग्री हटा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: अल्पसंख्यकों पर हमला ‘जघन्य अपराध’, बांग्लादेश में हुई हिंसा पर पीएम यूनुस का बड़ा बयान