Bangladesh Crisis: मोहम्मद यूनुस ने छात्रों से की अपील, कहा- ‘आपने देश बचाया तो क्या आप…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर किए जा रहे हमलों को लेकर माहौल गरमा गया है. इन हमलों के खिलाफ अब देश का अल्पसंख्यक समुदाय भी एकजुट हो गया है. लाखों की संख्या में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने शनिवार को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.

यूनुस ने की भावुक अपील

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद यूनुस ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा के प्रति नाराजगी जताई है. उन्‍होंने इसे घृणित करार दिया. आंदोलन कर रहे छात्रों से यूनुस ने अल्पसंख्यक हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों को बचाने की अपील की है. उन्‍होंने कहा, ‘क्या ये हमारे देश के लोग नहीं हैं? आपने देश बचाया तो क्या आप कुछ परिवारों को नहीं बचा सकते? आपको कहना चाहिए कि किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. वे भी हमारे भाई हैं. हम साथ लड़े और हम साथ ही रहेंगे.

शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से ही निशाने पर हैं अल्पसंख्यक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से अल्पसंख्यकों के खिलाफ देश के 52 जिलों में हिंसा की 205 घटनाएं हो चुकी हैं. इन हिंसा की घटनाओं में सैंकड़ों अल्पसंख्यक घायल हुए हैं और कई के घर-मकान तबाह कर दिए गए हैं. कई हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाया गया है. हिंसा की घटनाओं में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के दो हिंदू नेताओं की भी हत्या कर दी गई है. हजारों की संख्या में हिंदू समुदाय के लोग देश छोड़ने की फिराक में हैं.

यह भी पढ़े: Drone Attack Myanmar: म्यांमार छोड़कर भाग रहे रोहिंग्या मुस्लिमों पर ड्रोन से हमला, 150 से ज्यादा लोगों की मौत

Latest News

इजरायल ने फिर गाजा पर बरपाया कहर, भीषण हवाई हमले में 17 लोगों की मौत

Israel Hamas War: इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर कहर बरपाया है. इजरायली सेना ने शुक्रवार को गाजा पर...

More Articles Like This