एक ऐसा देश, जहां नहीं है कोई रोड कनेक्टिविटी, कुत्तों की सवारी करते हैं लोग

किसी भी देश के विकास का अंदाजा उसकी सड़कों को देखकर लगाया जाता है.

सड़कें खराब हो या अच्छी, लोग आए दिन कार, बाईक, बस, ट्रेन से कम दूरी या अधिक दूरी का सफर तय करते हैं.

लेकिन कभी आपने सोचा है कि अगर देश में सड़कें ही ना हों, तो आप कैसे सफर तय कर सकते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां कोई रोड कनेक्टिविटी नहीं है.

दरअसल, हम जिस देश के बारे में बात कर रहे हैं, वो ग्रीनलैंड है. यहां ना हाईवे है, ना सड़क और ना ही रेलवे.

क्षेत्रफल के हिसाब से देखें तो ग्रीनलैंड दुनिया का 12वां सबसे विशाल देश है. लेकिन फिर भी यहां सड़कें या हाईवे नहीं हैं.

दरअसल, इसके पीछे का मुख्य कारण है यहां का मौसम. ग्रीनलैंड का 80 पर्सेंट इलाका बर्फ में ढका रहता है.

ग्रीनलैंड का मौसम इतना ठंडा रहता है कि यहां डामर नहीं बिछाया जा सकता है. ऐसे में लोग कम दूरी का सफर तय करने के लिए स्नोमोबाइल या डॉग स्लेजिंग का सहारा लेते हैं.

हालांकि, अब यहां पर प्लेन और हेलिकॉप्टर भी उपयोग होने लगे हैं.