Ara: आरा में हादसा, नदी में डूबने से तीन किशोरों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ara News: बिहार से दुखद खबर आ रही है. यहां रविवार की सुबह आरा के भोजपुर टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां हवाई अड्डे मैदान के समीप स्थित नदी में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई. इस दौरान सदर अस्पताल में स्वजनों ने हो-हल्ला किया. अधिकारियों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया.

एक को बचाने में डूबे तीनों किशोर
जानकारी के अनुसार, कृष्णागढ़ थाना के पिपरपांती गांव निवासी बासकी नाथ पांडेय का पुत्र अंकुश पांडेय (16 वर्ष), टाउन थाना के देवनगर मझौवा निवासी समरेंद्र सिंह का पुत्र शुभम कुमार (14 वर्ष) और धोबहां थाना के शुकुलपुरा निवासी अरविंद शुक्ला का पुत्र अतुल शुक्ला सुबह हवाई अड्डा मैदान में टहलने और दौड़ने के लिए गए थे. इसी दौरान एक किशोर पैर धोने के क्रम में नदी में डूबने लगा. उसे बचाने में तीनों किशोर डूब गए.

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गई. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. तत्काल किशोरों को खोजबीन शुरु कराई गई. इस दौरान तीनों को बाहर निकाला गया. तत्काल परिवार के लोग तीनों को लेकर सदर अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिवार के लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया. सूचना पर सदर एएसपी परिचय कुमार सहित कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और मृतक के स्वजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

सदर एएसपी ने बताया
इस संबंध में सदर एएसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई थी. इसके बाद तीनों किशोरों को सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. प्रयास के बावजूद तीनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका. स्वजनों का आरोप है कि वे लोग डायल 112 पर फोन कर रहे थे, लेकिन फोन बिजी बात रहा था. कंट्रोल रूम एक जगह सेंट्रलाइज है, इस कारण अन्य काल आने से बिजी बता रहा होगा. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This