Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: 11 अगस्त की देर रात को पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. 26 जुलाई से शुरू हुए खेलों के इस महाकुंभ का समापन हो गया है. इस समारोह में लगभग 80 हजार दर्शक और हजारों एथलीट्स इकट्ठा हुए. इस भव्य समारोह के लिए स्टेडियम को थिएटर में तब्दील कर दिया गया.
11 अगस्त की देर रात को पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी हुई. इस समारोह ने पेरिस में माहौल जमा दिया.
फ्रांस के सबसे बड़े स्टेडियम स्टाड डी फ्रांस स्टेडियम में पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी हुई.
इस भव्य समारोह के लिए स्टाड डी फ्रांस स्टेडियम को थिएटर में तब्दील कर दिया गया. स्टेडियम का नज़ारा अद्भुत था.
क्लोजिंग सेरेमनी में कई कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा और इसे यादगार बनाया. हॉलीवुड के फेमस एक्टर टॉम क्रूज़ भी क्लोजिंग सेरेमनी का हिस्सा बनें.
क्लोजिंग सेरेमनी में परेड भी हुई, जिसमें खिलाड़ी अपने-अपने देश के झंडों के साथ नज़र आए.
क्लोजिंग सेरेमनी में परेड के दौरान शूटर मनु भाकर और गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भारत का झंड़ा फहराया.
क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान स्टेडियम में एक लाइट शो हुआ. जिसकी भव्यता देखते ही बन रही थी.