Paris Olympics 2024 में इन स्टार एथलीट्स ने देश को किया गौरवान्वित, जानिए नाम

11 अगस्त की देर रात को पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. 26 जुलाई से शुरू हुए खेलों के इस महाकुंभ का समापन हो गया है.

पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर मिला-जुला रहा. कभी भारत को निराशा हाथ लगी, तो कभी सफलता मिली.

पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में कुल 6 मेडल आए हैं, जिसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल है. आइए जानते हैं भारत के लिए मेडल जीतने वाले एथलीटों के नाम...

भारत की शीर्ष शूटर मनु भाकर ने भारत को पहला मेडल दिलाया. 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.

10 मीटर एयर पिस्टल में भी मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता. साथ ही मिक्स शूटिंग इवेंट में सरबजोत सिंह और मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता.

भारत को तीसरा मेडल भी शूटिंग में ही मिला. शूटर स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन में कास्य पदक जीता.

भारतीय मेंस हॉकी टीम ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता.

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर थ्रो फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

इसके अलावा रेसलर अमन सहरावत ने भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला.