Chair of Death: एक ऐसी शापित कुर्सी, जिसपर बैठने वाला सो जाता है मौत की नींद!

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chair of Death: इस रहस्यमयी दुनिया में कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनके राज आज भी अनसुलझे ही हैं. अगर किसी जगह पर कोई ऐसी घटना घटती है, जो इंसानों की कल्पना से परे होते हैं, तो लोग उसे चमत्कार या फिर अंधविश्वास से जौड़कर देखा जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ही एक शापित कुर्सी के बारे में बताएंगे, जिसपर बैठने वाले लोग मौत की नींद सो जाते हैं.

The Rocking Chair | Horror

हम जिस कुर्सी की बात कर रहे हैं वो आज भी इंग्लैंड के एक संग्रहालय में रखी हुई है. इसके बारे में 300 साल से कहानियां सुनी जा रही हैं. कहानी के अनुसार, नॉर्थ यॉर्कशायर के थॉमस बस्बी के पास ये कुर्सी थी. थॉमस बस्बी इस कुर्सी का बहुत शौकीन था. वो कभी नहीं चाहता था कि उसकी इस कुर्सी पर कोई भी बैठे.

Haunted Objects: Episode 11: The Busby Stoop Chair - YouTube

एक बार थॉमस बस्बी के ससुर इस कुर्सी पर बैठ गए. तब थॉमस ने गुस्से में आकर अपने ससुर को मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद उसे फांसी की सजा दी गई.

Premium Photo | Terrifying old chair in the background of a dramatic old room texture

जब थॉमस बस्बी को फांसी का फंदा पहनाया गया, तो उसने श्राप दिया कि जो भी इस कुर्सी पर बैठेगा उसकी मौत हो जाएगी. तभी से ये कुर्सी यमराज की दूत बन गई.

Old Chair Stock Photos, Images and Backgrounds for Free Download

उसके इस श्राप के बाद से ही जो भी इस कुर्सी पर बैठता है, उसकी मौत हो जाती है.

हालांकि, कई लोग इसे महज एक कहानी मानते हैं. लेकिन इन कहानियों ने लोगों को इतना डरा दिया कि आज भी ये कुर्सी इंग्लैंड के Thirsk Museum में रखी हुई है और इसे देखने की मनाही है.

Ajab Gajab News: mystery of cursed thomas busby, Mysterious death chair | OMG: इस कुर्सी पर बैठते ही हो जाती है मौत, कोई बैठ न जाए इसलिए टांग दिया दीवार पर |

कई बार लोगों ने इसे सिर्फ अंधविश्वास मानकर इस कुर्सी पर बैठने की कोशिश की. लेकिन जिसने भी ऐसा किया उसकी मौत हो गई.

Premium Photo | Fun chair scary stand horror

कुछ लोगों ने इसे एक जगह से दूसरी जगह हटाने की कोशिश की. लेकिन उनके साथ भी अजीब घटनाएं घटने लगीं.

लोगों ने इस कुर्सी का शाप तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन कोई भी सफल नहीं हो पाया.

समय के साथ-साथ शापित कुर्सी की कहानी और भी डरावनी होती गई और आज भी ये एक रहस्य बन के रह गई है.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में सड़कों पर उतरे अल्पसंख्यक, आज हिंदू समुदाय से मिलेंगे अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This