जीवन एक फूल के समान है, इसे पूरी ताक़त के साथ खिलाओ, पढ़ें सुविचार
कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाएं हैं कुछ सुविचार...
मजबूरियां देर रात तक जागती हैं और जिम्मेदारियां आपको सुबह जल्दी उठा देती हैं.
सोचा था घर बनाकर बैठूँगा सुकून से, पर घर की जरूरत ने मुसाफिर बना डाला.
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है, फिर चाहे वो कितना ही कमजोर क्यों ना हो.
सीख रहा हूँ अब मैं भी इंसानों को पढ़ने का हुनर, सुना है चेहरे पर किताबों से ज्यादा लिखा होता है.
कभी फूलों की तरह मत जीना, जिस दिन खिलोगे बिखर जाओगे,जीना है तो पत्थर बन के जियो, किसी दिन तराशे गए तो खुदा बन जाओगे.
बैठ जाता हूं, मिट्टी पर अक्सर क्योंकि मुझे मेरी औकात अच्छी लगती है, मैंने समंदर से सीखा है, जीने का सलीका, चुपचाप से बहना और मौज में रहना.
जीतना और हारना जीवन का एक मुख्य हिस्सा है, जिसे हमें समानता के साथ देखना चाहिए.
इंसान बनो, केवल नाम से नहीं, रूप से नहीं, शक्ल से नहीं, हृदय से, बुद्धि से, संस्कार से, ज्ञान से.