पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को गिफ्ट में मिलेगी भैंस, जानिए कौन दे रहा ये उपहार?

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gold Medalist Arshad Nadeem: पेरिस में हुए ओलंपिक गेम्स में पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने इस बार बाजी मारी है. अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा इस खेल में सिल्वर मेडल जीते हैं. जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद नदीम को बधाईयों के साथ तमाम उपहार मिल रहे हैं. इन सब उपहारों के बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को एक अनोखा उपहार मिलने जा रहा है.

दरअसल, पेरिस ओलंपिक गेम्स में जैवलिन थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को गिफ्ट में भैंस मिलेगी. यह अनोखा उपहार उनके ससुर द्वारा दिया जाएगा. जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.

ज्ञात हो कि एक तरफ जहां पाकिस्तान जैवलिन थ्रो से ओलंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले अरशद नदीम को नकद पुरस्कारों और अन्य बहुमूल्य पुरस्कारों से नवाज रहा है, तो वहीं, दूसरी तरफ उनके ससुर ने ग्रामीण परवरिश और परंपरा के साथ मेल खाते हुए उन्हें भैंस उपहार में देने का फैसला किया है.

भैंस गिफ्ट करना सम्मानजनक

नदीम के ससुर मोहम्मद नवाज ने रविवार को नदीम के गांव में स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना ‘बहुत मूल्यवान’ और ‘सम्मानजनक’ माना जाता है. नदीम ने पेरिस में भाला फेंक स्पर्धा में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. जिसमें भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे. नदीम के इस उपलब्धि से हम सभी गौरवांवित हैं.

छह साल पहले हुई थी नदीम की शादी

नदीम के ससुर नवाज ने कहा, ‘‘नदीम को अपनी जड़ों पर बहुत गर्व है और सफलता के बावजूद, उनका घर अब भी उनका गांव है और वह अब भी अपने माता-पिता और भाइयों के साथ रहते हैं.’’ उनके ससुर नवाज ने बताया कि उनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं और उनकी सबसे छोटी बेटी आयशा की शादी नदीम से हुई है. नवाज ने कहा, ‘‘जब हमने छह साल पहले अपनी बेटी की शादी नदीम से करने का फैसला किया तो उस समय वह छोटी मोटी नौकरियां करता था. लेकिन अपने खेल के प्रति बेहद जुनूनी था और घर व खेतों में लगातार भाला फेंकने का अभ्यास करता था.’’

Latest News

जिस जीव पर प्रभु की कृपा उतरती है, उसे शीघ्र मिलती है पाप की सजा: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, जिस जीव पर प्रभु की कृपा उतरती है, उसे...

More Articles Like This