US News: ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका पश्चिम एशिया क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पश्चिम एशिया में मिसाइल गाइडेड पनडुब्बी भेजने का आदेश दिया है. साथ ही ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ विमानवाहक पोत ‘स्ट्राइक ग्रुप’ को और तेजी से क्षेत्र की ओर बढ़ने का निर्देश दिया है. इसकी जानकारी अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई है. दरअसल तेहरान में इस्माइल हानिया के मौत के बाद से ही ईरान और इजराइल के बीच जंग छिड़ने के आसार है. वहीं अमेरिका किसी भी परिस्थिति में इजराइल की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है, लिहाजा अमेरिका ने ये कदम उठाया है.
इजराइल की मदद को तैयार है अमेरिका
अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय ‘पेंटागन’ के प्रेस सचिव ने एक बयान में कहा कि ऑस्टिन ने इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से बात की और इजराइल की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया। सचिव मेजर जनरल पैट राइडर के बताया कि गैलेंट से बातचीत में ऑस्टिन ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए पश्चिम एशिया में अमेरिकी सैन्य बलों की मौजूदगी और क्षमताओं को मजबूत करने का उल्लेख किया.
एशिया प्रशांत क्षेत्र में उपस्थित ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ को इस इलाके में ‘यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट’ विमानवाहक ‘स्ट्राइक ग्रुप’ की जगह लेने का पहले ही आदेश दिया गया है. जल्द ही ‘यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट’ पश्चिम एशिया से वापस आना शुरू करेगा.
आम जन का रखा जा रहा ध्यान
रक्षा मंत्री ने पिछले हफ्ते कहा बयान दिया था कि ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ इस महीने के अंत तक सेंट्रल कमांड इलाके में पहुंच जाएगा. हालांकि रविवार को यह साफ नहीं किया गया कि लॉयड ऑस्टिन के ताजा आदेश का क्या तात्पर्य है या ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ कितनी जल्दी पश्चिम एशिया के तरफ बढ़ेगा. इस विमानवाहक पोत पर एफ-35 फाइटर जेट के अलावा एफ/ए-18 लड़ाकू विमान तैनात हैं. राइडर ने कहा कि रक्षा मंत्री ऑस्टिन और गैलेंट ने गाजा में इजराइल के सैन्य अभियानों और आम नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के महत्व पर भी चर्चा की है.
ये भी पढ़ें :- Israel-Hezbollah War: उत्तरी इजराइल में हिजबुल्लाह का बड़ा हमला, इजराइली एयर डिफेंस सिस्टम नहीं कर पाया सामना