Quiz Time: क्या आप जानते हैं छोटा भारत किस देश को कहा जाता है?

आइए आपको बताते हैं छोटा भारत किस देश को कहा जाता है.

इस सवाल का सही जवाब है फिजी. फिजी को छोटा भारत कहा जाता है.

दरअसल, दुनिया के लगभग सभी देश में भारतीय मौजूद हैं, लेकिन फिजी को स्मॉल इंडिया के नाम से भी पुकारा जाता है. 

जानकारी के मुताबिक इस देश में करीब 37 फीसदी भारतीय हैं.

फिजी दक्षिण प्रशांत महासागर के मेलानेशिया में मौजूद है, ये एक तरह का द्वीपीय देश है. इस देश की राजभाषा को हिंदी है, जो अवधी के रूप में विकसित हुई है.

भारत की तरह फिजी भी ब्रिटिश हुकुमत का गुलाम रहा. इसका इतिहास हजारों भारतीय गन्ना किसानों से जुड़ा हुआ है.

दरअसल, पहले अंग्रेज यहां भारतीयों को लाए. इसके बाद भारतीय लोग यहां अपनी मर्जी से बस गए.

इस द्वीप समूह में कई द्वीप है, लेकिन यहां के दो द्वीप विती लेवु और वनुआ लेवु काफी चर्चित है. यहां करीब 90 फीसदी आबादी बसती है. 

इस स्मॉल इंडिया में हिंदू मंदिर भी है. यहां सबसे बड़ा मंदिर नादी शहर में मौजूद है.

इस मंदिर को सुब्रमन्य हिंदू मंदिर के रूप में जाना जाता है. यहां लोग हर हिंदू त्योहारों धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.