First Gentleman: जानिए कौन बनेगा फर्स्ट जेंटलमैन, चारो तरफ हो रही चर्चा
बड़े राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों को 'फर्स्ट लेडी' कहा जाता है. आपने कभी फर्स्ट जेंटलमैन या कथित फर्स्ट हसबैंड के बारे में सुना है?
अगर किसी देश की राष्ट्राध्यक्ष महिला है, तो उनके स्पाउस को क्या कहेंगे? आइए बताते हैं डग एमहॉफ के बारे में, जिनको लेकर दावा है कि वह सुपरपावर देश के फर्स्ट जेंटलमैन बनेंगे.
दरअसल, अमेरिका के इतिहास में कोई महिला अभी तक राष्ट्रपति नहीं बनी है. ऐसे में अगर डेमोक्रेट्स कमला हैरिस रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप को चुनावी अखाड़े में पटकनी देती हैं, तो उनके हसबैंड मेरिका के फर्स्ट जेंटलमैन बन जाएंगे.
भारतीय मूल की Kamala Harris का फोकस से समाज सेवा करने पर था. हाईली एजुकेटेड कमला ने अपनी लाइफ में लोगों की बहुत मदद की. वह जब राजनीति में आईं, तो अलग छाप छोड़ी.
कमला की हसबैंड डग एमहॉफ की शानदार बॉन्डिंग है. उनकी शादी की कहानी भी दिलचस्प है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डग का पहला ब्याह साल 1992 में कर्स्टिन हॉफ से हुआ. शादी के 16 साल बाद उनका तलाक हो गया.
इसके बाद वह बहुत अकेले पड़ गए. तब डग को नए लाइफ पार्टनर की जरूरत महसूस हुई. इसके बाद साल 2013 में उनकी मुलाकात कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल कमला से हुई. दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया.
लगभग 1 साल दोनों ने डेटिंग किया. इसके बाद साल 2014 में एमहॉफ और हैरिस ने शादी कर ली. साल 2016 में कमला सांसद बनीं, तो डग उनके साथ वाशिंगटन शिफ्ट हो गए.
दरअसल, डग एमहॉफ बेहद काबिल वकील हैं. साथ ही वह कानूनी सलाहकार भी हैं. देश के कई बड़े मुद्दों को सुलझाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है.