Russia Ukraine War: यूक्रेन के जपोरिजिया परमाणु संयंत्र पर ड्रोन से हमला, जेलेंस्की ने रूस पर लगाए आरोप

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Zaporizhzhia nuclear power: जपोरिजिया परमाणु संयंत्र पर रविवार को कथित ड्रोन से हमला किया गया, जिसमें संयंत्र का कूलिंग टावर ध्‍वस्‍त हो गया. गनीमत ये रही कि इस हमले से परमाणु सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं है, जिसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने साझा की है.

रूसी सेना ने लगाई आग

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेना ने जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के परिसर में आग लगाई है. उन्‍होंने बताया कि विकिरण संकेतक सामान्य थे. फिलहान यूक्रेन ने अपने देश के लोगों को शांत रहने की अपील की है. इसी बीच एक रूस की समाचार एजेंसी ने सरकारी परमाणु ऊर्जा कंपनी रोसाटॉम के हवाले से बताया कि यूक्रेन में रूस के नियंत्रण वाले जपोरिजिया परमाणु संयंत्र में लगी आग को बुझा दिया गया है.

यूक्रेन पर रूस ने लगाए आरोप

जबकि रूस के तरफ से नियुक्त अधिकारी एवगेनी बालिट्स्की ने कीव की सेना पर आस-पास के शहर एनेरहोदर पर गोलाबारी करके आग लगाने का आरोप लगाया. वहीं, व्लादिमीर जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक कूलिंग टावर से काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढें:-2 ग्राम के कीड़े ने अमेरिका में मचाया आतंक, साल में 1.5 बिलियन डॉलर के फसलों को करता है नुकसान

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This