Israel: आतंकी संगठन हमास के साथ युद्ध के वजह से इजराइल इजराइल दुनिया भर में चर्चा का विषय बना है. वहीं, इस्माइल हानिया के हत्या के बाद ईरान और इजराइल के बीच भी तनाव की स्थिति है. ईरान हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए इजराइल को खुली धमकी दे चुका है. हालांकि इजराइल ने खुद को इतना ताकतवर बना लिया है कि वो किसी के सामने खड़ा होने के लिए तैयार है. इस्लामिक देश ईरान के साथ तनाव के बीच इजराइल को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी बढ़ गई है. तो चलिए जानते हैं कि यहूदियों का यह छोटा-सा देश कैसे बड़ी ताकतों पर भारी पड़ सकता है.
स्टार्टअट
इस यहूदी देश में दुनिया के अन्य देशों के तुलना में स्टार्टअप की संख्या बहुत अधिक है. इस वजह से इसे स्टार्टअप नेशन भी कहा जाता है.
एग्रीकल्चरल एक्सपेरिमेंट
इजराइल में पानी की काफी कमी है. इसलिए कृषि के लिए यहां एक-एक बूंद पानी इस्तेमाल किया जाता है. इस देश में हर समय ताजा सब्जी और दूसरे फूड मौजूद रहते हैं. इस देश को दूध और शहद की भूमि कहा जाता है. इजराइली भोजन ताजा सामग्री और इजराइल के स्थानीय व्यंजनों तऔर यहूदियों द्वारा इजराइल में लाए गए व्यंजनों के संयोजन से समृद्ध और प्रचुर मात्रा में होते हैं.
एजुकेशन पावर
अन्य देशों के मुकाबले इजराइल में हायर एजुकेशन का परसेंटेज सबसे अधिक है. भले ही जनसंख्या कम है, लेकिन अधिकतर लोग एकेडमिक के बाद कॉलेज एजुकेशन भी लेते हैं.
आर्मी
इजराइल में पुरुषों और महिलाओं दोनों को दो से तीन साल तक आर्मी के लिए काम करना जरूरी है.
विविध संस्कृति
यहां सौ से अधिक देशों के लोग रहते हैं. यहां हर दूसरे घर में अलग संस्कृति है, लेकिन सभी की देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना समान ही होती है.
पढ़ने के शौकीन लोग
इजराइल में हर जगह आपको लाइब्रेरी मिल जाएगी. यहां इतिहास की किताबें बहुतायत में हैं. यहां पढने वालों की संख्या भी बहुत अधिक है. इस देश को संग्रहालयों का घर भी कहा जाता हैं.
पानी की हर बूंद का इस्तेमाल
यह देश वाटर रिसाइक्लिंग के लिए भी जाना जाता है. यह डिसेलिनेशन तकनीक यानि खारे पानी को मीठे पानी में बदलने के लिए भी जाना जाता है.
डेड सी स्क्रॉल
इजराइल में सबसे पुराने डेड सी स्क्रॉल यानी पुराना कल्चर को शामिल किया गया है, जहां यहूदी और ईसाई परंपरा के बारे में जानकारी मिलती है.
फ्रेंडली सिटीज
एलजीबीटीक्यू अनुकूल शहरों फ्रेंडली सिटीज में से एक माना जाता है. इजराइल के सबसे प्रमुख शहर तेल अवीव दुनिया के सबसे अनुकूल शहरों में से एक है.
दुश्मन से लड़ने का हौसला
फिलिस्तीन और हमास से इजराइल लंबे समय से जंग लड़ रहा है और सामना करने के लिए डटा हुआ है, पूरी दुनिया कुछ भी कहे लेकिन वह जंग को नहीं रोक रहा.
ये भी पढ़ें :- भगवान शिव का यह मंदिर है खास, प्रवेश द्वार पर दिखती है 8 तीर्थ स्थलों की झलक