Pune Airport News: पुलिस ने पुणे एयरपोर्ट पर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से 27 वर्षीय सलीम गोलेखान नामक व्यक्ति अपने पिता के साथ पकड़ा गया है. आरोप है कि इस व्यक्ति ने फर्जी एयरलाइन टिकट का इस्तेमाल कर पुणे एयरपोर्ट में प्रवेश किया था.
विमानतल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज
यह घटना तब सामने आई, जब सलीम अपने पिता के साथ लखनऊ जाने वाली फ्लाइट में सवार होने की कोशिश कर रहा था. गिरफ्तारी के बाद विमानतल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई.
Maharashtra | Pune Police arrested one person from Pune airport last morning for entering illegally using forged ticket. Accused has been booked under BNS Section 336 (3), 339, 340 and 3(5). No terror angle to this case, further investigation underway: Pune Police Commissioner… pic.twitter.com/usquTrpxcb
— ANI (@ANI) August 12, 2024
क्या कहा पुलिस ने?
पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पुणे एयरपोर्ट से एक व्यक्ति को जाली टिकट का इस्तेमाल कर अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी पर बीएनएस धारा 336 (3), 339, 340 और 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि, पुलिस ने कहा कि इस मामले में कोई आतंकी एंगल नहीं है, आगे की जांच की जा रही है.