सावन के चौथे सोमवार पर भी काशी में आस्था और विश्वास का दिखा संगम

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi: सावन के चौथे सोमवार को भी काशी में आस्था और विश्वास का संगम दिखा। बाबा के प्रिय माह सावन के विशेष दिन सोमवार को शिव भक्त दूर-दूर से काशी में श्रद्धा का जल चढ़ाने पहुंचे। काँधे पर कावड़ लिए कावड़िया नंगे पाव बाबा के आस्था में उनके दरबार तक खींचे चले आ रहे हैं। शिव भक्त बाबा के दर्शन के लिए देर रात से ही कतार में लगे रहे।सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भक्तों के सुगम दर्शन व सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रावण माह के चौथे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का रुद्राक्ष से श्रृंगार हुआ। महादेव के भक्त काशी पुराधिपति के इस विशेष स्वरूप का दर्शन कर निहाल हुए। 22 जुलाई से शुरू हुए सावन के 22 दिन में 40 लाख से अधिक भक्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का आशीर्वाद ले चुके हैं। (22 जुलाई से 12 अगस्त तक शाम 6 बजे तक आंकड़ा )
भगवान् शंकर में आस्था की अटूट कतार रात से ही सड़कों पर दिखने लगी थी। गंगा में डुबकी और पात्र मे गंगा जल लिए हुए शिवभक्तों का रेला विशेश्वर के दरबार की ओर रात से बढ़ता रहा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास  के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि हर सोमवार को बाबा को अलग अलग स्वरूपों का श्रृंगार हो रहा है। इस सोमवार को बाबा का विशेष रुद्राक्ष श्रृंगार हुआ। सावन के चौथे सोमवार को  शाम 6 बजे तक 2 लाख 48 हज़ार से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके थे, जबकि सावन माह में अब तक 40 लाख 11,674 से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन किये हैं। ( 22 जुलाई से 12 अगस्त शाम 6 बजे तक का आंकड़ा )
 श्री काशी विश्वनाथ धाम श्रावण माह में हर-हर महादेव और बोल बम के उद्घोष से गुंजायमान रही। काशी विश्वनाथ धाम की नव्यता और भव्यता भक्तों को खूब भा रही है। योगी सरकार की बाबा के प्रांगण में खाने-पीने, रहने और जन सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुगम दर्शन और सुरक्षा के अच्छे इंतज़ाम से भक्त आह्लादित हैं।

ये भी पढ़ें :- Himachal Rain: हिमाचल में बारिश से हाहाकार, कई जिलों में बाढ़ की आंशका; 4 नेशनल हाइवे बंद

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This