Indian Coast Guard: बांग्लादेश में हसीना सरकार गिरने और नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद युनूस के अंतरिम सरकार के प्रमुख बनने के बाद भी हिंसक प्रदर्शन और उपद्रव जारी है. वहीं देश में जारी हिंसा से सहमे लोग भारत में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश में हैं. हालांकि बांग्लादेश की मौजूदा हालात को देखते हुए सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ के बाद अब भारतीय तटरक्षक बल भी एक्शन मोड में आ गया है.
तटरक्षक बल ने दी जानकारी
भारतीय तटरक्षक बल ने जानकारी दी कि भारत बांग्लादेश अतंरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पर निगरानी बढ़ा दी गई है. तटरक्षक बल ने बताया कि अब तक समुद्री सीमा पर घुसपैठ या फिर किसी भी तरह की कोई भी संदिग्ध गतिविधि देखने को नहीं मिली है. बांग्लादेश में हालात स्थिर होने तक समुद्री क्षेत्र में कड़ी निगरानी जारी रहेगी.
समंदर में बढ़ाई गई निगरानी
तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश में हाल की राजनीतिक घटनाओं और तेजी से बदलते घटनाक्रम को देखते हुए तटरक्षक बल ने समुद्री क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है. समुद्री मार्गों से घुसपैठ के किसी भी तरह के प्रयास को असफल करने के लिए परिचालन इकाइयों को उपयुक्त रूप से तैनात किया गया है.
बयान के अनुसार, भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पर अपतटीय गश्ती जहाज (OPV) और त्वरित गश्ती जहाज (FPV) को तैनात कर सतही निगरानी बढ़ा दी गई है. भारतीय तटरक्षक बल के बयान के अनुसार, समुद्र में तैनात सभी इकाइयों को मछली पकड़ने वाली सभी नौकाओं पर पैनी नजर रखने/उन नावों पर चढ़ने वालों और भारतीय मछुआरों की पहचान करने की सलाह दी गई है.
ओडिशा सरकार भी अलर्ट
बता दें कि, इससे पहले ओडिशा की सरकार ने भी भारत में बांग्लादेशियों के घुसपैठ को रोकने के लिए अपनी 480 किमी लंबी समुद्र तटीय रेखा पर सतर्कता बढ़ा दी थी. ओडिशा बांग्लादेश तट से तकरीबन 200 किमी दूरी पर है.
ये भी पढ़ें :- Jammu Kashmir: सेना की बड़ी कामयाबी, आतंकियों के मुख्य मॉड्यूल का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार