J&K Encounter: डोडा में आतंकियों से मुठभेड़, सेना का कैप्टन बलिदान, गोलीबारी जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

J&K Encounter: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच डोडा के अस्सर इलाके में मुठभेड़ की खबर है. गोलीबारी के बीच आतंकियों की तलाश जारी है. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी के घायल होने की बात कही जा रहा है. इलाके में खूने के धब्बे मिले थे, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया. सुरक्षा बलों ने एम4 राइफल बरामद की है. इसके साथ ही गोला-बारूद और रसद सामग्री भी बरामद की है.तीन बैग भी जब्त किए गए हैं. वहीं, तलाशी दल का नेतृत्व करते समय सेना के एक अधिकारी के घायल होने की भी सूचना मिली है. 48 राष्ट्रीय राइफल्स के भारतीय सेना के एक कैप्टन बलिदान हो गए हैं.

मालूम हो कि मंगलवार को उधमपुर की तहसील रामनगर के डूडू बसंतगढ़ के पहाड़ी क्षेत्र में चार आतंकवादी देखे गए थे. देर शाम आतंकियों की मौजूदगी पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरु किया. अपनी तरफ सुरक्षाबलों का घेरा बढ़ता देख आतंकी सियोजधार के रास्ते अस्सर होते हुए जिला डोडा की तरफ निकल गए.

सूत्रों की माने तो सियोजधार इलाके में आतंकवादी दिखे, लेकिन धुंध का फायदा उठाकर ये लोग भाग निकले थे. सियोजधार क्षेत्र में मौसम खराब होने की वजह से धुंध इनती ज्यादा थी कि दो फुट की दूरी तक देख पाना संभव नहीं हो पा रहा था. इसके चलते सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान में दिक्कतें आई. आतंकियों के निकलने के बाद सुरक्षाबलों ने डोडा की तरफ सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This