जन्माष्टमी के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना व्रत का नहीं मिलेगा लाभ

भाद्रपद माह के अष्टमी तिथी के दिन जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है.

लोग इस दिन उपवास कर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं और उनकी विधिवत पूजा करते हैं.

इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए, वरना लड्डू गोपाल नाराज होते हैं.

शास्त्रों के अनुसार जन्माष्टमी के दिन भूलकर भी तुलसी पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए. इससे भगवान कृष्ण नाराज होते हैं. इसलिए एक दिन पहले ही तुलसी का पत्ता तोड़कर रख लें.

जन्माष्टमी के दिन भूलकर भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए.

जन्माष्टमी के दिन काले कपड़े पहनने से बचें. ये बेहद अशुभ माना जाता है.

जन्माष्टमी के दिन भूलकर भी लहसुन, प्याज, मांसाहार और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे व्यक्ति पाप का भागीदार बनता है.

जन्माष्टमी के दिन भूलकर भी किसी गरीब व्यक्ति का अनादर नहीं करना चाहिए. इससे लड्डू गोपाल नाराज होते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)