कभी केसरी तो कभी बहुरंगी, स्वतंत्रता दिवस पर पीएम ने पहना पारंपरिक साफ़ा
आज 15 अगस्त को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. सभी भारतवासी आजादी के इस पर्व को जोश से मनाते हैं.
इस साल पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया. इन 11 सालों में पीएम पारंपरिक साफ़ा पहने नजर आए.
इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी रंग-बिरंगी पगड़ी पहने दिखे.
साल 2014 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने राजस्थानी लाल रंग की पगड़ी पहनी थी.
साल 2015 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पीले रंग का साफ़ा पहना था, जिस पर बहुरंगी धारियां थीं.
साल 2016 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने गुलाबी और पीले रंग का लहरिया साफ़ा पहना था.
साल 2017 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने सुनहरी धारियों वाला लाल और पीले रंग का साफ़ा पहना था.
साल 2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने केसरिया साफ़ा पहना था.
साल 2019 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पीले, हरे और संतरी रंग की पगड़ी पहनी थी.
साल 2020 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग की पगड़ी पहनी थी.
साल 2021 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने केसरिया रंग की पगड़ी पहनी थी.
साल 2022 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने सफेद, केसरिया और हरे रंग की पगड़ी पहनी थी.
साल 2023 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पीले रंग की राजस्थानी स्टाइल पगड़ी पहने नजर आए.