Israel Iran War: इस वक्त ईरान और इजरायल दोनों ही जंग के लिए तैयार है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि ईरान कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है. इसी बीच इजरायल समर्थित अमेरिका को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के साथ धोखा कर अमेरिका ने ईरान के संग एक सीक्रेट मीटिंग की है, जिसमें हमास चीफ इस्माइल हनिया की मौत के जिम्मेदार मोसाद के उन एजेंटों की लिस्ट सौंपी, जो हमास प्रमुख हनिया मौत में शामिल थे.
दरअसल, ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सूत्रों के मुताबिक, ओमान की मध्यस्थता के बीच अमेरिकी सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल ने तेहरान का दौरान किया है. इस दौरान दोनों देशों के बीच एक सीक्रेट मीटिंग भी हुई, जिसमें अमेरिका ने ईरान से तनाव कम करने की बात कही है.
अमेरिका को अंधेरे में रखा इजरायल
वहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को अमेरिका ने बताया कि हमास चीफ इस्माइल हनिया और हिजबुल्ला कमांडर फुआद शुक्र की हत्या की जानकारी बाइडेन प्रशासन को नहीं थी, जिसे लेकर ईरान ने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका को इन सब घटनाओं को लेकर अंधेरे में रखा था.
हमास चीफ इस्माइल हनिया को बम से उड़ा दिया था
आपको बता दें कि 13 जुलाई को हमास नेता इस्माइल हनिया ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने ईरान आए थे. इस दौरान जब वो तेहरान के गेस्टहाउस में थे, तब एक हमलें में उनकी मौत हो गई. हालांकि कई मीडिया रिपोर्टस का तो ये भी कहना है कि हमले वाले बम को जून में ही ईरान में छिपाया गया था और रिमोट के जरिए उस विस्फोट किया गया.
दस एजेंटों की सौंपी लिस्ट
रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने इस्माइल हनिया के कमरे में बम फिट करने के लिए ईरान के सुरक्षा एजेंटों को रखा था और हनिया की मौत होने के बाद ये सभी देश छोड़कर फरार हो गए. हालांकि हानिया के मौत को हुए एक महीने हो चुके है लेकिन अभी तक इजरायल ने इस मामले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल ने ईरानी अधिकारियों के साथ 2 घंटे की सीक्रेट मीटिंग हुई, जिसमें अमेरिका ने इजरायल के 10 मोसाद एजेंटों के नामों की लिस्ट ईरान को सौंपी है. कहा जा रहा है कि इन एजेंटों का हमास प्रमुख हनिया की हत्या में हाथ है.
ये भी पढ़ें:-US: भारत को अमेरिका ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, दोनों देशों के बीच संबंधों की भी तारीफ की