Italy: इटली के रोम में बसा एक शहर पोम्मई, जिसमें जमीन में कई राज दफन है. 2000 साल पहले पोम्मई शहर ज्वालामुखी के राख से दब गया था. फिर 1700 में इसकी जानकारी मिलने पर यहां पर खुदाई की गई. तब से पोम्मई में लगातार वैज्ञानिकों का छानबीन जारी है. अभी हाल ही के खुदाई में सोने, चांदी और आभूषण मिले है. इसके साथ ही एक महिला और एक पुरुष का कंकाल भी दबा हुआ मिला है.
दो कंकाल के साथ मिले कीमती वस्तु
दरअसल जब खुदाई हुई तो हथियार किसी कठोर वस्तु से ठकराया. यह कठोर वस्तु कुछ और नहीं बल्कि सोना-चांदी और गहने थे. साथ ही दो कंकाल मिला है. जमीन पर मुंह के बल लेटा हुआ आदमी कंकाल को देखकर ऐसा लगता है जैसे उसकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच रही होगी, वहीं महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष रही होगी. महिला का कंकाल बिस्तर पर लेटा हुआ पाया गया. महिला कंकाल के पास सोने-चांदी और कांसे के सिक्के के साथ-साथ मोतियों के आभूषण भी मिले.
कैसे खत्म हो गया पूरा शहर?
79वीं ईस्वी में 24 अगस्त को माउंट विसुवियस में एक खतरनाक धमाका हुआ था. इस विस्फोट के बाद रोम में बसा पोम्मई शहर ज्वालामुखी के राख के नीचे दब गया. ज्वालामुखी विस्फोट से निकला कार्बन मोनोऑक्साइड गैस पूरे पोम्मई शहर में फैल गया. लोगों ने जान बचाकर भागने की कोशिश भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पूरा शहर राख के ढेर के नीचे दब गया.
खुदाई में वैज्ञानिकों को मिले कंकाल को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह दोनों अपनी जान बचाने की कोशिश में एक कमरे में छुपे हुए होंगे. लेकिन तभी एक दीवार उन पर जा गिरी, जिससे दोनों की मौत हो गई. दोनों के हाथ में एक सिक्का था, मानों उस समय ऐसा कोई अंधविश्वास था कि इस सिक्के से उनकी जान बच सकती है, या दोनों अपने सारे कीमती सामना लेकर कहीं दूर निकलने की कोशिश कर रहे होंगे, तभी उनकी मौत हो गई होगी.
इटली के संस्कृति मंत्री ने कहा…
इटली के संस्कृति मंत्री जेननारो सांग्युलियानो ने कहा कि पोम्मई एक विशाल प्रयोगशाला है. हाल के वर्षों में यहां कई ऐसे राज उगाजर हुए हैं, जिससे दुनिया आश्चर्यचकित है. पोम्मई शहर के खंडहरों की खोज 16वीं शताब्दी में हुई थी, जब पहली बार 1748 ईस्वी में इसकी खुदाई की गई थी.
ये भी पढ़ें :- देशभक्ति के रंग में रंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फहराया तिरंगा, देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई