Independence day: पहली बार भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात हुईं सभी महिला सैनिक, BGB कर्मियों को खिलाई मिठाई

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Independence day: सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सभी महिला इकाई ने भारत बांग्‍लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आयोजित पारंपरिक स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत अग्रिम मोर्चे पर तैनात बांग्लादेश की महिला बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) कर्मियों को मिठाई खिलाई. इसके साथ ही शुभकामनाएं भी दीं.

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों देशों के ओर से सीमा चौकी पर महिला सीमा रक्षकों के बीच शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ है. हालांकि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से ही भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी है.

 अंतरराष्‍ट्रीय सीमा की निगरानी

दरअसल, बीएसएफ की 32वीं बटालियन की छह सदस्यीय टीम ने नादिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी की. अधिकारियों के मुताबिक, ये कर्मी कांस्टेबल रैंक की हैं. वहीं सुबह आयोजित पारंपरिक समारोह में भाग लेने वाली बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की महिला टीम बांग्लादेश की दर्शना सीमा चौकी के अंतर्गत तैनात बांग्लादेशी बल की 6वीं बटालियन से संबद्ध है.

आपसी सौहार्द का प्रतीक

इसके अलावा, 32वीं बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट सुजीत कुमार ने कहा कि ‘भारत और बांग्‍लादेश के बीच बधाईयों का आदान-प्रदान और मिठाइयां बांटना दोनों सीमा बलों के बीच आपसी सम्मान और सौहार्द का प्रतीक है. उन्‍होंने कहा कि यह एक ऐसी परंपरा है जिसे महिला कर्मियों ने पहली बार निभाया है.

इसे भी पढें:-रूस में रोज 2-3km आगे बढ़ी रही यूक्रेनी सेना! कई इलाकों में लगाई गई इमरजेंसी, भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी

 

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This