पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, देखिए वीडियो…

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Meet Indian Contigent Of Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ से कुल 117 प्लेयर्स ने हिस्सा लिया था. पेरिस ओलंपिक में भारतीय प्लेयर्स ने दमदार प्रदर्शन किया है और कुल 6 पदक जीते हैं. जिसमें एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. आज स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय प्लेयर्स से मिले हैं.

वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले भारतीय हॉकी टीम से मिलते हुए दिखाई देते हैं. खिलाड़ी उन्हें अपने पदक दिखा रहे हैं. वहीं, ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर उन्हें पिस्टल दिखा रही हैं. फिर पीएम मोदी अमन सहरावत और स्वप्निल कुसाले से मिलते हैं. वह उन्हें शाबासी भी देते हैं. इसके बाद वह बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से बात करते हुए दिखाई देते हैं. लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल में हार गए थे.

ओलंपिक 2036 भारत में हों…

ज्ञात हो कि इससे पहले आज सुबह पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान वहां उपस्थित ओलंपिक विजेताओं का उल्लेख किया. पीएम मोदी ने कहा कि साथियों, हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में जो ओलंपिक हों, वह हिंदुस्तान की धरती पर हों. उसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं. भारत ने पिछले साल मुंबई में आयोजित किए गए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के सम्मेलन के दौरान ओलंपिक मेजबानी की अपनी इच्छा व्यक्त की थी. अगले साल आईओसी के अध्यक्ष का चुनाव होना है और उसके बाद ही 2036 के ओलंपिक खेलों के मेजबान का फैसला लिए जाने की संभावना हैं.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This