मैं उनसे नाराज हूं और उनपर व्यक्तिगत हमले कर सकता हूं…, किसको लेकर ट्रंप ने कही यह बात!

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election 2024: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गई है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच जुबानी जंग काफी तेज हो गई है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कमला हैरिस से नाराज हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं अपनी प्रतिद्वंद्वी पर व्यक्तिगत हमले कर सकते हैं.

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरे मन में उनके लिए कोई खास सम्मान नहीं है. उनकी बुद्धिमत्ता के लिए भी मेरे मन में कोई खास सम्मान नहीं है. मेरा मानना है कि वह बहुत खराब राष्ट्रपति साबित होंगी. व्यक्तिगत हमले अच्छे होते हैं या बुरे इस बारे में मेरा कहना है कि वह भी मेरे ऊपर व्यक्तिगत हमले करती हैं.

कमला हैरिस से क्यों नाराज हैं ट्रंप

पिछले कुछ दिनों में ट्रंप की पार्टी के सदस्यों ने उनसे हैरिस पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने का अनुरोध किया है. इसी सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने बताया कि वह कमला हैरिस से नाराज हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि जहां तक हैरिस पर व्यक्तिगत हमलों की बात है तो उन्होंने देश के साथ जो किया है मैं उससे बहुत नाराज हूं. मैं उनसे इस बात पर नाराज हूं कि उन्होंने मेरे और अन्य के खिलाफ न्याय प्रणाली को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया. मैं बेहद नाराज हूं और मुझे लगता है कि मैं व्यक्तिगत हमले कर सकता हूं.

हैरिस को बताया असफल उम्मीदवार

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हैरिस ने मुझे अजीब कहा. उन्होंने जेडी (वैंस, ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार) और मुझे अजीब कहा. ना मैं अजीब हूं ना वैंस अजीब हैं. वह येल में एक बेहतरीन छात्र थे, वह ओहायो स्टेट गए उन्होंने कक्षा में सर्वाधिक अंकों से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की. दूसरी तरफ ऐसा व्यक्ति है जो असफल उम्मीदवार है, जिसका करियर बहुत खराब रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत ने रचा एक और इतिहास, इसरो ने लांच किया SSLV रॉकेट; आपदा को लेकर देगा अलर्ट

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This