Doctor Murder Case: CM ममता बनर्जी की अगुआई में आज TMC निकालेगी रैली

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Doctor Murder Case: आज शाम कोलकाता में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अगुआई में एक रैली निकाली जाएगी. RG KAR मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई अत्याचार के खिलाफ यह रैली टीएमसी द्वारा निकाली जाएगी.

ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई अत्याचार के खिलाफ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग पर भाजपा कोलकाता सहित राज्य के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन करेगी. भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के कालीघाट आवास तक कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा. दूसरी तरफ, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी दोषियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर कोलकाता में रैली का नेतृत्व करेंगी.

ममता सरकार इस रैली के जरिए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करेगी. मालूम हो कि फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने कहा कि दोषियों को अगले रविवार तक फांसी दे दी जानी चाहिए. इसको लेकर उन्होंने CBI को अल्टीमेटम दिया है.

मालूम हो कि RG KAR मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है. डॉक्टरों का आरोप है कि बंगाल पुलिस ने मामले को ठीक से नहीं संभाला. वही, इस घटना में सबूत नष्ट किए गए हैं.

तृणमूल सांसद और प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा…
तृणमूल सांसद और प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने रैली की जानकारी देते हुए कहा कि कोलकाता में एक युवती की हत्या और बलात्कार की घटना से अधिक क्रूर और जघन्य अपराध की कल्पना करना कठिन है. लोगों का आक्रोश पूरी तरह से समझ में आता है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि इस घटना पर सीबीआई को दैनिक अपडेट देनी चाहिए. इस जांच के लिए बंगाल पुलिस को 17 अगस्त का अल्मीटेम दिया गया था. यह अल्टीमेटम सीबीआई पर भी लागू होनी चाहिए.

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This