India Made Kamikaze Drone: इजरायल-हमास जंग से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध में जमकर इस्तेमाल किए गए कामिकेज ड्रोन का अब भारत ने भी अपने लैब में तैयार कर लिया है. दरअसल, इस ड्रोन की रेंज 1 हजार किलोमीटर तक होती है, ऐसे में इस ड्रोन के माध्यम से दुश्मन के घर में घुसकर अपने लक्ष्य को भेदा जा सकता है. भारत के लैब में इस ड्रोन का निर्माण डिफेंस के क्षेत्र में भारत के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
कामिकेज ड्रोन को सेल्फ डेस्ट्रक्टिव यानी आत्म-विनाशकारी ड्रोन भी कहा जाता है क्योंकि यह दुश्मन के पास पहुंचने के बाद खुद को उड़ा देता हैं. भारत के नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (NAL) ने भारतीय कामिकेज ड्रोन को विकसित किया है. यह ड्रोन पूरी तरह से स्वदेशी हैं, यहां तक की इनके इंजन भी.
100–120 किलो का भार लेकर उडने में सक्षम
भारत के नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज के निर्देशक अभय पशिलकर ने कामिकेज ड्रोन प्रोजेक्ट को लीड किया है. ऐसे में उनका मानना है कि इस तरह के ड्रोन युद्ध लड़ने में नए प्रकार के कौशल को जोड़ते है. इन्हें बनाने में कम लागत लगने के साथ ही ये काफी इफेक्टिव भी हैं. ड्रोन अपने साथ 100 से 120 किलोग्राम के भार को लेकर आसानी से उड़ सकते है और इसे एक कमांड सेंटर में बैठकर कंट्रोल किया जाता है.
30 एचपी के इंजन
कामिकेज ड्रोन में 30 एचपी के इंजन लगे होते हैं. साथ ही इसमें 30 से 40 किलो के विस्फोटक भी शामिल हो सकते हैं. ऐसे मे ये ड्रोन अपने लक्ष्य के चारों ओर घूमते हुए करीब पहुंचने पर विस्फोट कर देते है.
यह भी पढ़ेंः-नए एफ-15 फाइटर जेट्स, हजारों टैंक और मोर्टार…, अमेरिका ने इजरायल के दुश्मनों के लिए बनाया 20 बिलियन डॉलर का प्लान