राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2024 की घोषणा, ‘गुलमोहर’ को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का सम्मान

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

70th National Film Awards 2024: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सिनेमा जगत का सबसे बड़ा सम्मान है. आज यानी शुक्रवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है. जिन भी फिल्मों, स्टार्स और डायरेक्टर के नाम का ऐलान किया गया, उन्हें देश के राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार दिया जाएगा. इस साल ‘गुलमोहर’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है.

इसके अलावा अलग-अलग भाषाओं में बेस्ट फिल्म के लिए ‘कधीकन’ और ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1’ को पुरस्कार दिया गया है. इसी के साथ ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है. उन्हें यह अवार्ड अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ के लिए मिला है.

किसे-किसे मिला सम्मान, देखिए लिस्ट

  • आनंद एकार्शी ने मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार जीता है.
  • नित्या मेनन को ‘तिरुचित्रम्बलम’ के लिए और मानसी पारेख को ‘कच्छ एक्सप्रेस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार  हासिल हुआ है.
  • मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला.
  • 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सूरज बड़जात्या को ‘उंचाई’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है.
  • नौशाद सदर खान को सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार मिला है, ये उन्हें फौजा के लिए दिया गया है.
  • सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन का पुरस्कार अपराजितो ने जीता है.
  • सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ को मिला है.
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार ऋषभ शेट्टी ने अपने नाम किया है.
  • ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए प्रीतम ने सर्वश्रेष्ठ संगीत का पुरस्कार जीता है.
  • ‘काबेरी अंतर्धान’ ने सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म का पुरस्कार जीता.
  • सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म का पुरस्कार ‘वालवी’ ने जीता है.
  • सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म का पुरस्कार ‘कार्तिकेय 2’ ने जीता है.
  • ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ ने सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म का पुरस्कार जीता.
  • ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म पुरस्कार जीता.
  • सर्वश्रेष्ठ असमिया फिल्म का पुरस्कार ‘इमुथी पुथी’ को मिला.
  • ‘दमन’ ने सर्वश्रेष्ठ ओडिया फिल्म का पुरस्कार जीता.
  • सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फिल्म का पुरस्कार ‘बागी दी धी’ को मिला.
  • ‘सिकैसल’ ने सर्वश्रेष्ठ तिवा फिल्म का पुरस्कार जीता.
  • ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने सर्वश्रेष्ठ स्टंट कोरियोग्राफी का पुरस्कार भी जीता.
  • ‘गुलमोहर’ के लिए मनोज बाजपेयी ने स्पेशल मेंशन पुरस्कार जीता.
  • गैर-फीचर श्रेणी में ‘सर्वश्रेष्ठ संपादन’ का पुरस्कार सुरेश उर्स ने हासिल किया है.
  • सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म का पुरस्कार ‘आइना’ को मिला है.
Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This