UP Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परिक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, परीक्षा से पहले जरूर करें लें आधार से जुड़ा ये काम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Constable Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परिक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीद्वारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, फरवरी में हुई परीक्षा में करीब 48 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिन्‍हें एक बार पुन: परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में अपने आधार नंबर का उल्लेख नहीं किया है, उन्हें अनिवार्य रूप से दो घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड का सत्यापन कराना होगा.

इसके अलावा भी कई अन्य निर्देश जारी किए गए है, जिसके तहत अभ्यर्थियों को दो घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है, जिससे की वो अपना आधार कार्ड सत्‍यापन करा सके. वहीं, परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले से ही किसी को भी सेटर में अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

केंद्रों वाले जिलों की सूची जारी

बता दें कि उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को रोजाना दो पालियों में होना सुनिचित है. वहीं, प्रोन्नति बोर्ड अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए उनके परीक्षा केंद्रों वाले जिलों की सूची शुक्रवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. साथ ही एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.

किसका कहां होगा परीक्षा केंद्र

 डीजी ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र उनके गृह जिले के पड़ोसी जिले में आवंटित किए गए हैं. वहीं पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र दूसरे मंडल में बनाया गया है. वहीं, परीक्षा के दौरान सॉल्वरों पर नकेल कसने के लिए बोर्ड तकनीक का इस्तेमाल करेगा. साथ ही किसी और के स्‍थान पर परीक्षा के मामले में सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 जारी किया है.

इसे भी पढें:-EC Press Conference Live: विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए किस राज्य में होने हैं चुनाव; यहां देखिए लाइव

Latest News

IPL 2025 MI Vs RCB: वानखेड़े में Ro-Ko के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला आज, जानें मुंबई-बेंगलुरु का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 MI Vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 20वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और रॉयल...

More Articles Like This