25 साल बाद गाजा में वायरस अटैक, 10 माह का बच्चा संक्रमित, यूनिसेफ ने की युद्ध रोकने की मांग

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Virus Attack in Gaza: गाजा में हमास और इजराइल के बीच जंग जारी है. आतंकवादी संगठन हमास को नष्ट करने की कसम खाते हुए इजरायल ने गाजा में मिसाइल हमले जारी रखे हैं. मिसाइल हमलों के बीच वायरस अटैक का भी केस सामने आया है, जिसने दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. वायरस अटैक का मामला प्रभावित गाजा में वर्षों बाद सामने आया है. जानकारी के अनुसार, इस इलाके में 25 वर्ष बाद पोलियो का पहला केस देखने को मिला है. दीर अल-बलाह शहर में 10 महीने के एक बच्चे में संक्रमण की पुष्टि की गई है. इसकी जानकारी फिलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी है. इस केस ने वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के वैज्ञानिकों में भी हड़कंप मचा दिया है.

10 माह के बच्‍चे में पोलियों के लक्षण

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दस माह के बच्चे में पोलियो के लक्षण दिखाई देने के बाद जांच कराई गई, जिसमें संक्रमण का पता चला. इस बच्चे को एंटीपोलियो टीके की एक भी खुराक हासिल नहीं हुई थी. आमतौर पर यह संक्रमण पांच साल के कम उम्र के बच्चों में होता है और दूषित जल आदि से फैलता है. हालांकि डब्ल्यूएचओ ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

यूनिसेफ ने की सात दिन तक युद्ध रोकने की मांग

25 साल बाद गाजा में पोलियो अटैक का मामला सामने आया है. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी (यूनिसेफ) ने हमास और इजरायल से एक सप्‍ताह के लिए युद्ध रोकने की मांग की है, ताकि करीब 6 लाख फिलस्तीनी बच्चों को पोलियो से बचाव का टीका दिया जा सके. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, क्षेत्र पिछले 25 साल से पोलियो मुक्त है. बता दें कि पिछले महीने अधिकारियों ने गाजा के दो प्रमुख शहरों के अपशिष्ट जल में पोलियो वायरस पाये जाने की जानकारी दी थी.

ये भी पढ़ें :- Monkeypox Virus In Pakistan: अफ्रीका के बाद अब पाकिस्तान में मंकीपॉक्स ने दी दस्तक, जानिए कितना खतरनाक है ये वायरस

 

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This