विवेक अग्निहोत्री पर Tanushree Dutta ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Bollywood News: काफी लंबे समय से बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता फिल्म पर्दे से गायब हैं। तनुश्री ने आशिक बनाया आपने और ढोल जैसी फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें कि उन्होंने कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के बारे में एक दिया है। आइए जानते हैं तनुश्री ने क्या कहा है…
लेट होने पर विवेक ने लगाई डांट
रेडिट पर तनुश्री का ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। फरीदून शहरयार को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने बताया कि सेट पर छोटे कपड़े पहनने के बावजूद उन्हें वैन में बैठने नहीं दिया जाता था। शूटिंग के लिए सिर्फ 5 मिनट देर से आने के लिए उन पर चिल्लाया भी गया।
एक्ट्रेस ने कहा, “एक दिन, जब मैं सेट पर पांच मिनट देर से पहुंची, तो उसने मुझ पर चिल्लाया और मुझे अनप्रोफेशनल कहा। कभी-कभी जब मैं सेट पर आती थी, तो लाइट्स तक नहीं होती थी। सेट रेडी भी नहीं हुआ होता था। लेकिन एक दिन मैं थोड़ी देर से आई लगभग 5 मिनट और वो सेट पे था, सिर्फ ये देखने के लिए कि मैं आई हूं या नहीं।” बता दें, तनुश्री ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के साथ फिल्म चॉकलेट में भी काम किया है।
तनुश्री को छोटे कपड़े पहनाकर बिठाया
अभिनेत्री ने बताया, फिल्म निर्माता कई बार उन्हें सेट पर अनकंफर्टेबल भी महसूस कराते थे। वह कथित तौर पर उन्हें वैन में आराम करने या रोब से खुद को ढकने से भी रोक दिया करते थे। जबकि, अपने शॉट के बाद कोई कलाकार अपनी वैन में ही आराम करता है। मुझे पहनने के लिए छोटे कपड़े दिए गए थे। मैं कभी कपड़े भी पहनती थी, तो बोलता था कि नहीं अभी शॉट आने वाला है, तो इसको उतारो। वो शॉर्ट स्कर्ट में मुझे पूरी यूनिट के सामने बिठा के रखता था।

यह भी पढ़ें: Thailand New PM: थाई संसद ने चुनी सबसे युवा पीएम, थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनीं पैतोंगतार्न शिनावात्रा

Latest News

अमेरिका की मदद की तो भुगतना पड़ सकता है खामियाजा, ईरान ने पड़ोसी देशों को दी धमकी

Iran Warning to Muslim Countries: पिछले कुछ समय से अमेरिका और हूती विद्रोहियों को समर्थन और न्यूक्लियर प्रोग्राम को...

More Articles Like This