यूपी की खुशहाली के लिए बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ ने 125वीं बार बाबा विश्वनाथ के दर पर लगाई हाजिरी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi News: गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की बाबा विश्वनाथ में प्रगाढ़ आस्था है। काशी के लगभग हर दौरे पर मुख्यमंत्री बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर आस्था निवेदित करते हैं। सूबे के मुखिया के रूप में कड़क निर्णय लेकर जहां उत्तर प्रदेश की समृद्धि के लिए वे सदैव समर्पित रहते हैं तो दूसरी तरफ गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में मंदिरों में पहुंचकर उत्तर प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को काशी विश्वनाथ में 125वीं बार दर्शन-पूजन किया। काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ व काशी कोतवाल काल भैरव के दरबार में सवा सौ बार हाजिरी लगाने वाले योगी आदित्यनाथ इकलौते मुख्यमंत्री हैं। किसी मुख्यमंत्री का 125 बार बाबा विश्वनाथ का दर्शन करना सनातन के प्रति समर्पण का भाव दिखाता है। बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ मार्च 2023 में बाबा के दर्शन का शतक लगा चुके हैं।
औसतन हर महीने काशी पहुंचकर दर्शन करते हैं सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ 2017 में मुख्यमंत्री बने। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए व्यस्तता के बावजूद योगी आदित्यनाथ कभी भी अध्यात्म और धर्म से दूर नहीं हुए। योगी आदित्यनाथ औसतन महीने में एक या कभी-कभी दो बार काशी का दौरा जरूर करते हैं। उनका दौरा कभी एक तो कभी दो दिन का भी होता है। योगी आदित्यनाथ अपने पहले और दूसरे कार्यकाल (2017 से अगस्त 2024) में करीब 125 बार बाबा विश्वनाथ के धाम में शीश नवा चुके हैं। ऐसा करने वाले वे पहले मुख्यमंत्री हैं। योगी आदित्यनाथ आदियोगी के दर्शन के साथ ही संकट मोचन और दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर आदि में भी दर्शन कर चुके हैं।
भूमिपूजन से उद्घाटन तक के भी साक्षी रहे योगी
श्री काशी विश्वनाथ धाम के पुनर्विकास के लिए भूमिपूजन से लेकर उद्घाटन तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर पल के साक्षी रहे हैं। धाम का कोना-कोना उनकी निगरानी में बना है। पुनर्विकास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान देते रहे। इसका परिणाम भी सामने दिखने लगा। श्री काशी विश्वनाथ धाम में मिलने वाली सुविधाओं और सुगम दर्शन से लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाबा विश्वनाथ के दरबार में अधिकांशतः पूजा करने वाले वरिष्ठ अर्चक श्रीकांत मिश्र कहते हैं कि प्रदेश के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्यमंत्री का निष्ठ भाव व अंतर्मन से बाबा से जुड़ने का भाव दिखता है। योगी जी हमेशा देश, प्रदेश और लोक कल्याण के भाव से बाबा की पूजा करते है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का काशी विश्वनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन
26 मई 2017 से 11 दिसंबर 2022 –93 बार
8 जनवरी 2023 से 17 दिसंबर 2023 —20 बार
13 फरवरी से 2024 से 17 अगस्त 2024 –12 बार
2024 में सीएम योगी आदित्यनाथ का बाबा के दर पर पूजन-अर्चन
वर्ष 2024 -13 /14 फरवरी -114
वर्ष 2024 –9 /10 मार्च -115
वर्ष 2024  -3 अप्रैल -116
वर्ष 2024-11/12 मई -117
वर्ष 2024 -13 /14 मई- 118
वर्ष 2024  21 / 22  मई -119
वर्ष 2024 -25 /26 मई- 120
वर्ष 2024 -27 मई -121
वर्ष 2024 -14 जून -122
वर्ष 2024 -18 जून -123
वर्ष 2024 -22 जुलाई -124
वर्ष 2024 -17 अगस्त -125
Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This