सूडान में अर्धसैनिक समूह के लड़ाकों का कहर, एक साथ 85 लोगों को उतारा मौत के घाट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Fighters of paramilitary group Attack in Sudan: सूडान में अर्धसैनिक समूह के लड़ाकों ने एक गांव में कहर बरपाया है. इन लड़ाकों ने गांव में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी को अंजाम दिया है. इसी के साथ गोली की बारिश की है. इस गोलीबारी में कम से कम 85 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है. इस घटना की जानकारी प्राधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने दी है. देश में पिछले 18 महीने से विनाशकारी संघर्ष जारी है. जिसमें यह सबसे ताजा और बड़ी घटना है.

इस घटना को लेकर सूडान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अर्धसैन्य बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ)’ ने जुलाई में सेन्नार प्रांत के गलगानी में हमले शुरू किए और पिछले सप्ताह आरएसएफ लड़ाकों ने ‘‘गांव के निहत्थे निवासियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने अपहरण और महिलाओं व लड़कियों के साथ यौन शोषण का विरोध किया, जिसके बाद उन पर हमला किया गया.

सैकड़ों लोग घायल

उल्लेखनीय है कि अर्धसैनिक बलों ने निहत्थे लोगों पर हमला किया है. इसमें बताया गया है कि हमले में 150 से अधिक ग्रामीण घायल हुए हैं. वहीं, एक स्वास्थ्यकर्मी ने इसको लेकर बताया कि शुक्रवार तक चिकित्सा केंद्र में 24 महिलाओं और नाबालिगों समेत कम से कम 80 मृतकों के शव आए.

यह भी पढ़ें: Thailand: पैटोंगटार्न को पीएम पद के लिए मिली शाही मंजूरी, बनी सबसे युवा और दूसरी महिला प्रधानमंत्री

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 22 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This