नेपाल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन की घटनाओं में सात लोगों की हुई मौत

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Landslide in Nepal: नेपाल में एक बार फिर से कुदरत का कहर देखने को मिला है. पश्चिम नेपाल में पिछले 24 घंटों के अंदर लगातार बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई है. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण दो परिवारों के 7 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.

पुलिस ने इस पूरे मामले में बताया कि रविवार रात बंगल नगरपालिका-10 में भूस्खलन के कारण एक घर बह गया, जिससे बझांग जिले में एक परिवार के चार सदस्य जिंदा दफन हो गए. जिन लोगों की इस आपदा में मौत हुई है, उनमें 50 वर्षीय काली धामी, उनकी बहू तथा छह एवं तीन साल के पोते शामिल हैं. गनीमत इस बात की रही कि परिवार के अन्य सदस्य इस आपदा में बच गए.

अन्य स्थानों पर भी हुआ भूस्खलन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेपाल के जजरकोट जिले में, नलगढ़ नगरपालिका-2 के माझागांव में सोमवार की सुबह भूस्खलन की घटना सामने आई है. इस भूस्खलन के कारण एक अस्थायी आश्रय स्थल गिर गया. इसमें दबने से परिवार के तीन सदस्यों की मौत होने की खबर सामने आई है. वहीं, पिछले साल भूकंप के कारण इस परिवार का घर गिर गया था. जिसके बाद अस्थाई आश्रय बना कर यह लोग रह रहे थे.

अब तक कितने हताहत

नेपाल पिछले महीने से ही भूस्खलन का दंश झेल रहा है. पिछले महीने चितवन जिले में नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग के किनारे सिमलताल क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था. इस भूस्खलन के कारण 2 बसें नदी में समा गईं थी. हिमालयी राष्ट्र में मानसून संबंधी आपदाओं के कारण एक दशक में 1,800 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, 45 साल बाद होगा यह काम

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This