रियलिटी शो बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी किसी न किसी वजह अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हाल ही में मुनव्वर ने कोलकाता में हुए रेप और मर्डर केस पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिय दी है। लगातार वह दोषियों को सजा दिलाने और महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा सोशल मीडिया के जरिए उठा रहे हैं। इन सबके बीच, रक्षाबंधन पर मुनव्वर फारूकी ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जो आग की तरह लोगों के बीच वायरल हो रहा है।
मुनव्वर फारूकी ने महिलाओं की रक्षा पर कर डाला ऐसा पोस्ट
मुनव्वर फारूकी ने रक्षाबंधन पर पोस्ट कर सभी को इस त्योहार की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस दौरान अपने ही अंदाज में एक शायरी लिखी, जो महिलाओं के मुद्दे पर है। उन्होंने लिखा, ‘अपमान से बाजार से, काली रात से, तो दहेज की आग से। दामन के दाग से या किसी अनजान से तो चेहरे पर तेजाब से। भाई उसकी रक्षा करना।’ मुनव्वर के इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट में अलग-अलग शायरी लिख बहनों की रक्षा की बात कर रहे हैं। मुनव्वर फारूकी के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘मुझे मुनव्वर फारूकी भाई पर गर्व है क्योंकि ध्रुव राठी के साथ वह एकमात्र प्रभावशाली व्यक्ति हैं जो एक बेहतर समाज के लिए इस संवेदनशील मुद्दे पर बोल रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई आप बहुत अच्छे हो।’
‘मुबारक हो बेटी हुई है’
आपको बता दें कि मुनव्वर फारूकी ने पिछले दिनों एक वीडियो शेयर किया था, जिसका कैप्शन उन्होंने ‘मुबारक हो बेटी हुई है’ दिया था। वायरल वीडियो में वह हर महिला की उस शख्स से सुरक्षा की बात कर रहे थे, जिसकी उस पर गंदी नजर होती है। इसके साथ मुनव्वर ने लिखा था, ‘जो हम सोशल मीडिया पर देख रहे हैं वह तो रिपोर्टेड है, सोचो जो रिपोर्ट नहीं होती? सोचो इतनी तकनीक इतना सब हासिल करने के बाद हम कहां है? सियासत को एक दूसरे से लड़ने से या धर्म के नाम पर लड़ने से फुर्सत होती तो शायद 78 साल के बाद भी ये हाल ना होता।’