Russia-Ukraine: हाल ही में यूक्रेनी सेना ने रूसी सीमा के अंदर घुसकर काफी उत्पात मचाया रहा था, लेकिन एक बार फिर उसे मुंह की खानी पड़ी है. यूक्रेन और रूस के युद्ध में जेलेंस्की की सेना लगातार रूसी पर हमला कर करीब सीमा के भीतर करीब 35 किलोमीटर तक कब्जा कर चुकी थी, लेकिन अब रूस भी यूक्रेन के मुहतोड़ जवाब दे रहा है. ऐसे में यूक्रेन के दोनेत्स्क के उत्तर पश्चिम इलाके में रूसी सैनिकों ने अच्छी बढ़त बना ली है.
यहां तक की यूक्रेन ने पोकरोवस्क के नागरिकों को घर भी खाली करके यहां से जाने को कह दिया है, लेकिन जैसे जैसे रूसी सेना आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे यूक्रेन के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
बफर जोन बनाने के लिए घुसी थी यूक्रेन की सेना
हालांकि इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने 18 अगस्त को अपने बयान में कहा था कि हम रूस में बफर देश बनाना चाहते हैं, जिससे कि यूक्रेन पर हो रहे हमले को रोका जा सके और इसीलिए यूक्रेनी सेना कुर्स्क में घुसी थी. यहीं वजह है कि रूसी सैनिकों की सप्लाईलाइन को तोड़ने के लिए यूक्रेनी सैनिकों ने दूसरा पुल भी उड़ा दिया था.’
बता दें कि रूसी इलाके कुर्स्क में यूक्रेन की सेना ने बढ़त बनाई हुई है. साथ ही वह एक के बाद एक इलाके पर कब्जा जमाता जा रहा है. दरअसल, यूक्रेन के लिए पोकरोवस्क काफी ज्यादा अहम क्षेत्र है क्योंकि ये पूर्वी मोर्चे पर यूक्रेनी सैनिकों और कस्बों को आपूर्ति करने वाली मुख्य सड़क के चौराहे पर है.
तेजी से आगे बढ़ रही रूसी सेना
वहीं, दोनेत्सक के गवर्नर वादिम फिलाशकिन ने 14 जगहों पर रह रहें परिवारों को वहां से जाने के लिए कह दिया है. उन्होंने आगे कहा कि ‘यहां पर अभी भी करीब चार हजार बच्चों समेत 53 हजार लोग रह रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को यहां से कहीं और जाना होगा, क्योंकि रूसी सेना बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है.’
इसे भी पढें:-India-Japan Deal: भारत और जापान के बीच होने जा रही बड़ी डिफेंस डील, चीन की उड़ेगी नींद