Mohammed Bin Salman: इस समय सऊदी अरब की कमान किंग सलमान ने संभाली हुई है, हालांकि उनकी उम्र काफी अधिक (88 साल) होने के कारण उनके ज्यादातर काम उनके बेटे क्राउन प्रिंस संभालते हैं. ऐसे में ही सऊदी अरब के पूर्व खुफिया अधिकारी साद अल-जाबरी ने मोहम्मद बिन सलमान पर अपने पिता किंग सलमान का जाली हस्तक्षार का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा है कि पिता के जिंदा होने के बावजूद सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने काफी अहम फरमान पर उनके सिग्नेचर किए थे.
देश में शुरू हुई सिविल वॉर
दरअसल, 2015 में सऊदी अरब ने यमन में मौजूद हूतियों के खिलाफ युद्ध शुरू किया था, जिसमें करीब 1,50,000 से अधिक लोग मारे गए थे और देश में सिविल वॉर शुरू हो गई थी. हालांकि, क्राउन प्रिंस ने कहा था कि जल्द ही यह यह संकट समाप्त हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
किस फरमान पर किए सिग्नेचर
सऊदी अरब और यमन के बीच वर्ष 2015 में शुरू हुए इस युद्ध से लेकर सऊदी के एक पूर्व अधिकारी साद अल-जाबरी ने सोमवार को एक बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने आरोप लगाया कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने शाही फरमान पर अपने पिता किंग सलमान के सिग्नेचर किए. उनके इसी सिग्नेचर के बाद सऊदी अरब और हूतियों के बीच जंग की शुरुआत हुई .
यह भी पढ़ेंः-Russia-Ukraine: अंदर घुसे युक्रेन को रूस ने दिया मुहंतोड जवाब, खौफ में आए जेंलेस्की, खाली करना पड़ा शहर