Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 135.61 अंकों की गिरावट लेकर 80,667.25 के स्तर पर खुला. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.95 अंक फिसलकर 24,648.90 के स्तर पर खुला. बुधवार सुबह 9.30 बजे बाजार खुलने के समय सेंसेक्स की 30 कंपनी के शेयरों में से 17 के शेयर हरे निशान में कारोबार कर दिखे, जबकि शेष 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. वहीं, निफ्टी के 50 कंपनियों के शेयर में से 38 के शेयर बढ़त के साथ खुले, जबकि 12 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे.
अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
आज के शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में अडाणी पोर्ट्स के शेयर सबसे अधिक 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा भारती एयरटेल 0.72 फीसदी, एनटीपीसी 0.58 फीसदी, सनफार्मा 0.53 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर ने सबसे अधिक 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार की शुरू की. इसके अलावा जेएसडब्लू स्टील 0.74 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.67 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.65 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें :- Akshay Kumar से सिर्फ 1 रुपए ज्यादा मांगना Sanjeev Kapoor को पड़ा था भारी, मेकर्स ने शो से एक झटके में किया बाहर