US Elections: संयुक्त राज्य अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है. पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान करते हुए कहा है कि यदि वह राष्ट्रपति बनें तो टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क को अपनी सरकार में शामिल करेंगे. उन्होंने कहा कि कि वह एलन मस्क को कैबिनेट पद या व्हाइट हाउस में सलाहकार की भूमिका दे सकते हैं. बता दें कि एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में काफी सपोर्ट कर रहे हैं.
एलन मस्क ने अपने पद से दिया था इस्तीफा
डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान के बाद एलन मस्क ने भी सोशल मीडिया पर बताया है कि वह इसके लिए तैयार हैं. पिछले महीने ही टेस्ला सीईओ ने राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप का समर्थन किया था. इसके बाद दोनों के संबंध काफी गहरे हो गए थे. वहीं इस महीने की शुरुआत में एलन मस्क ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ इंटरव्यू भी किया था, जिसका लाइव प्रसारण सोशल मीडिया एक्स पर किया गया था. इस दौरान भी एलन मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देने की बात कही थी.
जानकारी दें कि इससे पहले भी साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में जब ट्रंप जीते थे तो मस्क को दो सलाहकार परिषदों में नियुक्त किया गया था. इन परिषदों में एलन मस्क का काम पर्यावरण और आव्रजन नीतियों पर सलाह देना था. फिर साल 2017 में जब ट्रंप ने अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकालने का निर्णय लिया तो एलन मस्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
मस्क करते हैं बाइडेन की आलोचना
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच संबंध बेहतर हुए हैं, वहीं मस्क ने कई बार अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन की खुलेआम आलोचना की है. वह कई बार खुलकर कह चुके हैं कि बाइडेन सरकार जानबूझकर मेक्सिको बॉर्डर से घुसपैठियों को आने दे रही है. बता दें कि नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से होने वाला है. राष्ट्रपति जो बाइडेन चुनावी रेस से बाहर हो गए हैं और राष्ट्रपति पद के लिए उन्होंने कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाने का समर्थन दिया है.
ये भी पढ़ें :- बराक ओबामा ने की Kamala Harris की तारीफ, बोले- ‘अमेरिका नए चैप्टर के लिए तैयार’