Ajab Gajab News: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हमेशा परमाणु बम की धमकी देता रहा है. लेकिन वास्तव में पाक चूहों से डरा नजर आ रहा है. पाकिस्तान की संसद में चूहों की भरमार है. स्थिति यह है कि ये चूहे संसद में मौजूद कई अहम फाइलों को चट कर रहे हैं. अब पाकिस्तान की सरकार चूहों से निपटने के लिए बिल्लियों को काम पर लगाने की तैयारी में है.
रिपोर्ट्स के अनुसार सरकारी फाइलों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (CDA) ने बिल्लियां रखने का फैसला लिया है. इसमे सबसे खास बात है कि पाकिस्तान की सरकार इस काम के लिए 12 लाख पाकिस्तानी रुपए खर्चने जा रही है.
चूहों से कई परेशानी
पाकिस्तान की संसद में चूहों की संख्या लगातार बढ़ रही है. चूहों को भगाने में वहां पर लगे कर्मचारी विफल नजर आ रहे हैं, जिस कारण अब सरकार चूहों से निपटने के लिए बिल्लियों का सहारा लेने जा रही है. यह खबर सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यहां के सांसद और कर्मचारी इस समस्या से इतने परेशान हो चुके हैं कि उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है. संसद भवन में चूहों की समस्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. ये कोई पहली बार नहीं है जब चूहों की परेशानी से पाकिस्तान की संसद परेशान हो. पाकिस्तानी संसद में चूहे ना केवल फाइलो को कुतर रहे हैं, बल्कि कम्प्यूटर के तारों को भी काट रहे हैं. चूहों के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पाकिस्तान करेगा बिल्लियों की खरीद
चूहों से परेशान पाकिस्तान संसद के लिए वहां की सरकार ने फैसला लिया कि संसद में चूहों को पकड़ने के लिए बिल्लियां खरीदी जाएंगी. कहा जा रहा है कि ये बिल्लियां चूहों को पकड़ने और उनको मारने में मददगार साबित होंगी. हालांकि, कुछ लोग इस फैसले पर सवाल कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इस फैसले को एक प्रभावी औप व्यवहारिक उपाय मान रहे हैं.
सफल होगा प्लान?
पाकिस्तानी सरकार का यह फैसला थोड़ा अटपटा तो लग रहा है, लेकिन इस फैसले ने विश्व के कई देशों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. चूहों से परेशान पाकिस्तान की संसद अब बिल्लियों के जरिए समस्या का समाधान करने की कोशिश में लगी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि यह उपाय कितना कारगर साबित होता है.