Jharkhand: लापता विमान के प्रशिक्षु पायलट का चांडिल बांध में मिला शव, तलाशी अभियान जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jharkhand: बीते दिनों झारखंड के जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद दो सीटर विमान लापता हो गया था. गुरुवार को विमान में मौजूद प्रशिक्षु पायलट का शव चांडिल बांध में मिला.

मालूम हो कि बीते मंगलवार की सुबह 11 बजे विमान पायलट और प्रशिक्षु पायलट के साथ जमशेदपुर के सोनारी एयरोड्रोम से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के तत्काल बाद ही विमान लापता हो गया थी, जिसके बाद मंगलवार की आधी रात को तलाशी अभियान शुरु किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि चांडिल बांध और उसके आस-पास के इलाकों में मेगा तलाशी अभियान चलाया गया. यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि बांध के पास ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

गुरुवार की सुबह वहां एक शव तैरता हुआ मिला. शव की पहचान प्रशिक्षु पायलट सुब्रोदीप दत्त के रूप में गई, जो सरायकेला-खारसावां जिले के आदित्यपुर का रहने वाले थे. हालांकि, बाद में भारतीय नौसेना की टीम भी एयरक्राफ्ट और 35 वर्षीय पायलट कैप्टन जीत सत्रु को ढूंढने में तलाशी अभियान में शामिल हुई. 19 सदस्यी नौसेना की टीम को विशाखापत्तनम से बुलाया गया है.

बुधवार को छह सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान में शामिल हुई थी. स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि उन्होंने चांडिल बांध के पास एयरक्राफ्ट का मलबा देखा था, जिसके बाद ही वहां तलाशी अभियान शुरु किया गया था. पूर्वी सिंहभूम की जिला उपायुक्त अनन्या मित्तल ने कहा कि विमान का आखिरी लोकेशन नीमडीह के पास पाया गया था. नीमडीह के अलावा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भी तलाशी अभियान चलाया गया था.

Latest News

योगी सरकार विकास के साथ विरासत को संजोते हुए काशी के यातायात को बना रही है बेहतर

विकास के साथ विरासत को संजोते हुए काशी अत्याधुनिक होती जा रही है। योगी सरकार  काशी के यातायात को...

More Articles Like This