Bangladesh: हिंदुओं के खिलाफ नहीं थम रहा हिंसा, इस्तीेफा देने को मजबूर हुआ हिंदू शिक्षक

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hindu Teacher Forcefully Resign In Bangladesh: बांग्‍लादेश में हसीना सरकार गिरने बाद हिंदुओं और अन्‍य अल्‍पसंख्‍यकों का हाल बद से बदत्‍तर हो गया है. कट्टरपंथी इस्‍लामी भीड़ के वजह से हिंदू समुदाय में डर का माहौल है. देश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद भी हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इस पर कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हिंदुओं के खिलाफ लगातार दुर्व्यवहार जारी है.

जबरन मांगे जा रहे त्यागपत्र

इस्कॉन प्रवक्ता राधारमण दास ने 21 अगस्‍त को एक वीडियो पोस्ट करते हुए यह दावा किया कि बांग्लादेश में एक हिंदू शिक्षक को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि उनके पूर्व छात्र उन्हें काफी परेशान कर रहे हैं. उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे है. राधारमण ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि बांग्लादेश में एक और हिंदू शिक्षक को मुसलमान छात्रों ने अपमानित किया. इस्‍कॉन प्रवक्ता ने आगे लिखा कि हर दिन बांग्लादेश में हजारों हिंदुओं पर त्यागपत्र पर हस्ताक्षर करने का दबाव दिया जा रहा है. उनका मकसद बांग्लादेश में नौकरी कर रहे हैं सभी ढाई मिलियन हिंदुओं को हटाना है.

डरा हुआ था शिक्षक

इस्कॉन के प्रवक्ता ने जो वीडियो ट्विटर पर शेया किया है उसमें देखा जा सकता है कि एक शिक्षक अपने कार्यालय में बैठा हुआ है. उनके चारों ओर लड़के उन्हें परेशान करते नजर आ रहे हैं. उनकी शर्ट में सिगरेट के डिब्बे को स्टेपलर लगाया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षक डरा हुआ है.

हिंदुओं की सुरक्षा का दिया था आश्वासन 

बता दें कि बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के इस्‍तीफा के बाद मोहम्मद यूनुस के अगुवाई में अंतरिम सरकार का गठन हुआ. 16 अगस्त को मोहम्‍मद यूनुस बांग्लादेश के प्रमुख बने. इसके बाद मोहम्मद यूनुस ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि बांग्लादेश में हिंदू की सुरक्षा को उनकी सरकार प्राथमिकता देगी. हालांकि ऐसा नहीं हैं. आय दिन हिंदुओं पर अत्‍याचार की खबरें आ रही हैं.

ये भी पढ़ें :- अमेरिका में दिखी भारतीय परंपरा की झलक, वैदिक प्रार्थना के साथ हुई डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन की शुरुआत

 

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This