MP News: मध्यप्रदेश से भीषण हादसे की खबर आ रही है. यहां इंदौर के चोरल में एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिर गई. इस हादसे में 6 मजदूर मलबे में दब गए. पांच मजदूरों की मौत की सूचना मिल रही है.
अधिवक्ता बनवा रहा था फार्म हाउस
ताजा जानकारी के अनुसार, इंदौर के एक अधिवक्ता वकील चोरल में यह फार्म हाउस बनवा रहे थे. फार्म हाउस बनाने के लिए सभी मजदूर इंदौर से ही वहां पर गए थे. कल दिनभर काम करने के बाद मजदूर रात में खाना खाकर निर्माणाधीन छत के नीचे ही सो गए. सोते समय किसी समय छत गिरने से 6 मजदूर मलबे में दब गए. रात में किसी को घटना की जानकारी नहीं हुई. सुबह जब गांव के कुछ लोग वहां से गुजरे तो उन्हें हादसे की जानकारी हुई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटाने का काम शुरू कराया.
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया
इस संबंध में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि चोरल में निर्माणाधीन इमारत में गुरुवार को ही स्लैब डाली गई थी. रात को मजदूर उसी के नीचे सो गए. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं. राहत कार्य जारी है. घटनास्थल पर मौजूद एसपी हीतिका वासल ने बताया कि तीन जेसीबी और एक पोकलेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। अभी तक पांच लोगों के शव निकाल लिए गए हैं. मलबा हटाया जा रहा है. इंदौर में गुरुवार को रातभर तेज बारिश भी हुई. इसी वजह से निर्माणाधीन छत के गिरने की संभावना जताई जा रही है.