Brazil Dinky Route: डंकी रूट को लेकर ब्राजील ने बड़ी तैयारी की है. इससे अब कनाडा और अमेरिका में जाना कठिन हो जाएगा. ब्राजील का यह कदम भारत समेत पांच एशियाई देशों के लिए बड़े झटके से कम नहीं है. ब्राजील अब भारत, नेपाल, बांग्लादेश, वियतनाम, और इंडोनेशिया से आने वाले हवाई प्रवासियों को देश में घुसने नहीं देगा. इसका खुलासा ब्राजील की संघीय पुलिस की एक रिपोर्ट में किया गया है.
बिना वीजा के आने वाले प्रवासियों की नो एंट्री
ब्राजील की संघीय पुलिस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इन देशों से आने वाले प्रवासी केवल साओ पाउलो इंटरनेशनल एयरपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं. जबकि इनका मकसद अन्य देशों में जाना होता है. इन देशों से आने वाले लोग ऐसी हवाई यात्रा करते हैं, जिनका साओ पाउलो एयरपोर्ट पर ठहराव हो. ऐसे यात्री ब्राजील में ही ठहर जाते हैं और पेरू के रास्ते अमेरिका और कनाडा में घुसपैठ करने के लिए अलग यात्रा शुरू करते हैं. लेकिन अब इन देशों से बिना वीजा के आने वाले प्रवासियों को ब्राजील में घुसने नहीं दिया जाएगा.
देश में नहीं घुसने देगा ब्राजील
ब्राजील के मंत्रालय ने बयान दिया कि अगले सप्ताह से बिना वीजा के यात्रा करने वाले इन देशों के पैसेंजर्स को ब्राजील में घुसने की अनुमति नहीं होगी. इस तरह के यात्रियों को प्लेन से या तो अपनी यात्रा जारी रखनी होगी या उनको अपने मूल देश वापस जाना होगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साओ पाउलो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शरण के लिए आवेदन करने वाले पैसेंजर्स में 70 प्रतिशत भारत, नेपाल या वियतनाम यात्री होते हैं.
हवाई यात्रा पर ब्राजील की नजर
यूं कहें कि ब्राजील अब 5 एशियाई देशों पर बैन लगाने जा रहा है, जहां के नागरिक बिना बीजा के हवाई यात्रा के माध्यम से ब्राजील में प्रवेश करते हैं. ब्राजील के इस फैसला का बड़ा असर भारतीयों पर भी पड़ेगा. हालांकि अभी, इस रिपोर्ट में डायरेक्ट ब्राजील जाने वाले हवाई यात्रियों पर बैन लगाने की बात नहीं कही गई है.
ये भी पढ़ें :– अनिल अंबानी के खिलाफ सेबी की बड़ी कार्रवाई, 5 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से किया बैन