असम: शनिवार की भोर में पुलिस द्वारा क्राइम सीन पर ले जाते समय अमस गैंगरेप का मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत से भागने के दौरान तालाब में कूद गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. आरोपी के गांव वालों ने उसके शव को दफनाने से किया इनकार कर दिया.
आरोपी तफजुल इस्लाम को घटनस्थल पर ले गई थी पुलिस
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी तफजुल इस्लाम को आज सुबह करीब चार बजे अपराध स्थल पर ले जाया गया था. इस दौरान आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते हुए तालाब में कूद गया. पुलिस ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन करीब दो घंटे की तलाश के बाद उसका शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गांव वालों ने शव को दफनाने से किया इनकार
आरोपी तफजुल इस्लाम के गांव वालों ने उसके शव को दफनाने से इनकार कर दिया है. आरोपी बोरभेती गांव का निवासी था. गांव वालों ने शनिवार की सुबह फैसला किया कि आरोपी के शव को गांव के कब्रिस्तान में दफनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी और न ही गांव का कोई व्यक्ति उसके जनाजे में शामिल होगा. गांव वालों का कहना है कि तफजुल ने गांव का नाम बदनाम किया है. गांव के लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में गांव की मस्जिद तक मार्च भी किया.
तीन लोगों ने किया था नाबालिग से दुष्कर्म
मालूम हो कि असम के नागांव जिले के धींग में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया गया था. पीड़िता गुरुवार शाम को ट्यूशन पढ़कर साइकिल से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक से आए तीन आरोपियों ने उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया था. आरोपी पीड़िता को तालाब के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और दूसरे को हिरासत में लिया था. पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.