PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन यानी शुक्रवार को अपनी यू्क्रेन यात्रा के दौरान हिंदी सीख रहे छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों द्वारा दोनों देशों के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देने की सराहना की. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंद्धी मोदी ने राजधानी कीव के ओरिएंल स्टडीज स्कूल में हिंदी सीख रहे यूक्रेनी छात्रों से बातचीत की.
पीएम मोदी ने भारतीय संस्कृति और इतिहास को यूक्रेनी लोगों के करीब लाने में उनके योगदान की प्रशंसा की. इस दौरान एक छात्र ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि हमें प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का मौका मिला. छात्र ने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि इस मुलाकात से दोनों देशों के रिश्ते और बेहतर होंगे. वहीं, एक दूसरे छात्र ने कहा कि यह मुलाकात हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इससे साबित होता है कि भारत और यूक्रेन के बीच अच्छे संबंध हैं. छात्र ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में और लोग भी हिंदी सीखेंगे.
भारत और यूक्रेन के बीच इन चार समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और यूक्रेन के बीच चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. इनमें कृषि और खाद्य उद्योग में सहयोग पर एक समझौता शामिल है, जिसका मकसद दोनों देशों के बीच कृषि और खाद्य सहयोग को बढ़ाना है. दूसरा, चिकित्सा उत्पादों को लेकर हुआ, जिसमें मेडिकल उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार के लिए सहयोग किया जाएगा. वहीं, तीसरा सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए भारत की ओर से मानवीय मदद को लेकर समझौता हुआ है, जिसमें यूक्रेन के लोगों के लाभ के लिए परियोजनाओं को भारतीय मदद प्रदान की जाएगी. चौथा समझौता सांस्कृतिक सहयोग कार्यक्रम के तहत भारत और यूक्रेन के बीच 2024-28 तक सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ाने को लेकर हुआ.